scriptकोरोना ने पकड़ी रफ्तार, छत्तीसगढ़ में 1,932 मरीज मिले, 10 की मौत | Corona caught speed 1932 patients found and 10 died in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, छत्तीसगढ़ में 1,932 मरीज मिले, 10 की मौत

– प्रदेश में बढ़ती जा रही है कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या – 24 घंटे में 1200 मरीज हुए स्वस्थ, 10 की मौत
 

रायपुरNov 26, 2020 / 09:23 pm

Ashish Gupta

Coronavirus In Delhi

दिल्ली में कोरोना के मामले।

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। मगर, स्वास्थ्य विभाग और विशेषज्ञों का मानना है कि दिवाली के बाद संक्रमित मरीजों का जो अनुमान लगाया गया था, वह कम है। जो अच्छे संकेत हैं।

जेई मौत मामले में बोले CM भूपेश – हिरासत में मौत गंभीर मामला, जांच के बाद कार्रवाई

गुरुवार को 1,932 लोगों में कोरोना संक्रमण की पहचान हुई, जिनमें सर्वाधिक मरीज राजधानी रायपुर से ही हैं। वहीं 1,200 मरीज स्वस्थ भी हुए है। बीते 24 घंटे में संक्रमण के चलते 10 और मरीजों ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। अब मृतकों की संख्या 2,786 जा पहुंची है। मृत्युदर 1.2 प्रतिशत पर बनी हुई है।

पुनिया बोले- कार्यकर्ताओं को नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार, जल्द जारी होगी निगम-मंडलों की सूची

राज्य के लिए चिंता का विषय मरीजों की बढ़ती संख्या से ज्यादा मृत्युदर का बढऩा है। जिस पर नियंत्रण बेहद जरूरी है। वर्तमान में जिन मरीजों की मौत हो रही है, उनमें से 31 प्रतिशत मरीज तो भर्ती होने के 24 घंटे के अंदर जान गवां रहे हैं। क्योंकि लक्षण की पहचान, जांच और उपचार में देरी हो रही है।

प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 2,31,135
एक्टिव- 23,547
डिस्चार्ज- 2,01,944
मौतें- 2,786

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो