scriptखात्मे की ओर कोरोना: प्रदेश में 5000 हजार से कम एक्टिव मरीज, इनमें 650 अस्पतालों में | Corona End in 2021: Less than 5000 thousand active patients in CG | Patrika News
रायपुर

खात्मे की ओर कोरोना: प्रदेश में 5000 हजार से कम एक्टिव मरीज, इनमें 650 अस्पतालों में

– 22 सितंबर को एक्टिव मरीज थे 38,198, 5 महीने बाद आज- सरकारी अस्पताल में 481, निजी अस्पतालों में 169 मरीज भर्ती

रायपुरJan 27, 2021 / 12:24 pm

Ashish Gupta

corona_end_in_cg.jpg
रायपुर. प्रदेश में रोजाना मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट का ही नतीजा है कि अब एक्टिव मरीजों की संख्या 4,896 जा पहुंची है। यह कोरोना काल में पहली बार हुआ है जब एक्टिव मरीज 5000 से कम हैं। इन आंकड़ों का ही नतीजा है कि कोविड19 हॉस्पिटल में सिर्फ 650 मरीज भर्ती हैं, बाकी होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे हैं।
उधर, प्रदेश में 22 सितंबर 2020 की स्थिति में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 38,198 थी। जो कोरोना का पीक था। कोविड19 हॉस्पिटल में बेड कम पड़ रहे थे। मरीजों को लौटाया जा रहा था। निजी अस्पतालों में पैसे देने के बाद भी बेड नहीं मिल रहे थे। मगर, आज की स्थिति राहत देने वाली है। आज रिकवरी रेट 97 प्रतिशत से अधिक जा पहुंचा है। मौत के आंकड़े भी कम हुए हैं, मगर इनमें और कमी की जरूरत है। कोरोना डेथ ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट कहती है कि देरी से लक्षण पहचानना, जांच और इलाज। इनके कारण मौतें हो रही हैं।
खुद को जिंदा साबित करने 2 महीने से सोसायटी के चक्कर काट रहा यह किसान, जानिए क्या है पूरा मामला

इन जिलों में 100 से कम मरीज एक्टिव मरीज
कबीरधाम, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, कोरबा, जांजगीर चांपा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर।

स्वास्थ्य विभाग कोरोना कंट्रोल के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. धमेंद्र गहवईं ने कहा, संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है,जो ट्रेंड दिख रही है यह जारी रहेगी। जो हम सभी के लिए राहत की बात है। अब कोविड केयर हॉस्पिटल भी काफी खाली हैं।

10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर, बोर्ड परीक्षा को लेकर हो सकता है ये बड़ा बदलाव

संस्थान- कुल बेड- खाली
सरकारी अस्पताल- 4204- 3723
निजी अस्पताल- 3180- 3011
महीने दर महीने संभले हम-
मार्च- पहला कोरोना मरीज मिला। सितंबर- पीक पर कोरोना।
नवंबर- संक्रमित की संख्या में गिरावट।
जनवरी- एक्टिव मरीज 5000 से कम हुए।

कहां कितने मरीज भर्ती
सरकारी कोविड19 हॉस्पिटलों में स्थिति-
अस्पताल- कुल बिस्तर- खाली
एम्स रायपुर- 500- 413
मेडिकल कॉलेज रायपुर- 500- 451
मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव- 240- 199
मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर- 110- 92
मेडिकल कॉलेज रायगढ़- 100- 87
निजी अस्पताल- कुल बिस्तर- खाली
रिम्स रायपुर- 235- 230
रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर- 62- 39
एनएच-एमएमआई- 44- 18
सुयश हॉस्पिटल, रायपुर- 53- 49
श्रीनारायणा हॉस्पिटल, रायपुर- 150- 400
ईएसआईसी रायपुर- 230- 230
(स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक)

Home / Raipur / खात्मे की ओर कोरोना: प्रदेश में 5000 हजार से कम एक्टिव मरीज, इनमें 650 अस्पतालों में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो