scriptछत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में उतार-चढ़ाव जारी, पिछले 24 घंटों में 188 नए मामले दर्ज, 3 की मौत | Corona in Chhattisgarh COVID-19 positive cases today updates 12 July | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में उतार-चढ़ाव जारी, पिछले 24 घंटों में 188 नए मामले दर्ज, 3 की मौत

Coronavirus in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में उतार-चढ़ाव जारी है। रविवार को सिर्फ 22,479 सैंपल की जांच हुई, जो बीते दिनों की तुलना में लगभग 12-13 हजार कम रही।

रायपुरJul 12, 2021 / 10:43 am

Ashish Gupta

164 people died of corona infection in Rajasthan

post covid hospital

रायपुर. Coronavirus in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में उतार-चढ़ाव जारी है। रविवार को सिर्फ 22,479 सैंपल की जांच हुई, जो बीते दिनों की तुलना में लगभग 12-13 हजार कम रही। इन सैंपल की जांच में 188 मरीज संक्रमित पाए गए, जिनमें सर्वाधिक 24 मरीज सुकमा, 18 बीजापुर, 17 बस्तर और 15-15 जशपुर और रायपुर में मिले।

यह भी पढ़ें: Corona Alert: कोरोना की यही रफ्तार रही तो छत्तीसगढ़ में 9 दिन बाद मरीज 10,00,000 पार

रविवार को 263 मरीज स्वस्थ भी हुए। बीते 24 घंटे में और 3 मरीजों की जान गई, जिनमें से 2 मरीज धमतरी और 1 कोरिया जिले का रहने वाला था। उधर, राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर अब 4784 रह गई है। बता दें कि राज्य में जिस दिन 40 हजार के करीब सैंपल जांच होती है, उसने दिन 350 से अधिक मरीज सामने आते हैं।

पहली बार संक्रमण दर 0.8 प्रतिशत पर
प्रदेश में रविवार को कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार संक्रमण दर 0.8 प्रतिशत पर जा पहुंची। यह संक्रमण दर अप्रैल में 30.3 प्रतिशत थी। बीते कुछ दिनों से यह 0.9 से 1.1 के बीच रिपोर्ट हो रही थी।

यह भी पढ़ें: विदेश जाने वाले 28 दिन में लगवा सकते हैं कोविशील्ड की दूसरी डोज, पहले करना होगा ये काम

रायपुर जिले में फिर बढ़ने लगे कोरोना के एक्टिव मरीज
रायपुर जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढऩी शुरू हो गई है। महीने के शुरुआत में एक्टिव मरीजों की संख्या 200 से नीचे पहुंचे गई थी, जो अब इसके पार पहुंच गई है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 234 हो गई है। रायपुर जिले में अब तक 157413 मरीज मिले हैं, जिसमें से 154046 डिस्चार्ज हो चुके है। प्रदेश में सबसे ज्यादा 3133 मौतें हुई है।

कुल संक्रमित- 997973
डिस्चार्ज- 979711
एक्टिव- 4784
मौतें- 13478

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में उतार-चढ़ाव जारी, पिछले 24 घंटों में 188 नए मामले दर्ज, 3 की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो