scriptAIIMS की दूसरी मंजिल से छ्लांग लगाकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या, परिजन बोले- मानसिक रोगी नहीं थे वो | Corona infected old man suicide by jumping from AIIMS 2nd floor | Patrika News
रायपुर

AIIMS की दूसरी मंजिल से छ्लांग लगाकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या, परिजन बोले- मानसिक रोगी नहीं थे वो

एम्स रायपुर के कोविड 19 वार्ड (सी-ब्लॉक) की दूसरी मंजिल से राजधानी स्थित महावीर चौक निवासी 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज ने कूदकर आत्महत्या कर ली।

रायपुरAug 13, 2020 / 08:36 am

Bhawna Chaudhary

AIIMS की दूसरी मंजिल से छ्लांग लगाकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या, परिजन बोले- मानसिक रोगी नहीं थे वो

AIIMS की दूसरी मंजिल से छ्लांग लगाकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या, परिजन बोले- मानसिक रोगी नहीं थे वो

रायपुर. एम्स रायपुर के कोविड 19 वार्ड (सी-ब्लॉक) की दूसरी मंजिल से राजधानी स्थित महावीर चौक निवासी 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज ने कूदकर आत्महत्या कर ली। एम्स प्रबंधन की तरफ से कहा गया है कि मरीज मनोरोगी था, उसे सामान्य मरीजों के साथ ही रखा गया था। वहीं परिजनों ने बुजुर्ग के मनोरोगी होने से इनकार किया है। मंगलवार देर रात 12.40 मिनट पर उसने बाथरूम जाने के बहाने से फॉयर एग्जिट डोर से छलांग लगा दी। मरीज का शव काफी देर तक घटना स्थल पर पड़ा रहा।

एम्स का स्टाफ जब तक पीपीई किट पहनकर आया उसकी हालत काफी बिगड़ चुकी थी। हालांकि एम्स प्रबंधन का कहना है, मरीज की मौत इलाज के दौरान रात 2 बजे हुई। मगर, इस पूरी घटना ने एम्स में भर्ती कोरोना मरीजों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर मनोरोगी मरीजों की। वैसे भी संक्रमित होने पर यह सामने आया कि व्यक्ति मानसिक रूप से तनाव में चला जाता है। उधर, एम्स प्रबंध ने इस घटना की जांच के लिए 5 सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है, तो वहीं रायपुर की आमानाका थाना पुलिस भी अपने स्तर पर मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

Home / Raipur / AIIMS की दूसरी मंजिल से छ्लांग लगाकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या, परिजन बोले- मानसिक रोगी नहीं थे वो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो