scriptकोरोना संक्रमित और संदिग्ध व्यक्तियों को अब घर पर ही हाईड्रोक्सी क्लोरोक्वीन का पहला डोज | Corona infected suspect now home to first dose of hydroxy chloroquine | Patrika News
रायपुर

कोरोना संक्रमित और संदिग्ध व्यक्तियों को अब घर पर ही हाईड्रोक्सी क्लोरोक्वीन का पहला डोज

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में हाईड्रोक्सी क्लोरोक्वीन सबसे कारगर दवा साबित हो रही है। मलेरिया की इस दवा से प्रदेश में 3832 मरीजों में 3028 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब इस दवा की उपयोगिता और बढ़ गई है, क्योंकि अनलॉक-2 में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसलिए निर्णय लिया गया है कि संदिग्ध व्यक्ति जिनका सैंपल लिया जा रहा है और संक्रमित व्यक्ति दोनों को उनके घर पर ही हाईड्रोक्सी क्लोरोक्वीन का पहला डोज दे दिया जाए। ताकि अस्पताल आते-आते दवा अपना काम करना शुरू कर दे।

रायपुरJul 12, 2020 / 01:26 am

Dhal Singh

कोरोना संक्रमित और संदिग्ध व्यक्तियों को अब घर पर ही हाईड्रोक्सी क्लोरोक्वीन का पहला डोज

कोरोना संक्रमित और संदिग्ध व्यक्तियों को अब घर पर ही हाईड्रोक्सी क्लोरोक्वीन का पहला डोज

रायपुर. मलेरिया प्रभावित छत्तीसगढ़ में यह दवा वर्षों से मरीजों को दी जा रही है। अभी भी मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के दूसरे चरण में दवा बांटी गई। सबसे खास बात यह है कि इस दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। केंद्र सरकार और आईसीएमआर इसे शुरुआत में ही प्रमाणित कर चुके हैं, खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था- ‘मैं यह दवा खा रहा हूं।
फ्रंट लाइन वॉरियर्स को खिला रहे दवा

प्रदेश में जितने भी फ्रंट लाइन वॉरियर्स हैं उन्हें यह दवा खिलाई जा रही है, ताकि वे संक्रमित हों भी तो उनके अंदर वायरस लोड कम रहे। गंभीर स्थिति में पहुंचने से बचाया जा सके। वे दूसरों को संक्रमित न कर सकें। 232 फ्रंट लाइन वॉरियर्स संक्रमित मिल चुके हैं, सभी जल्द स्वस्थ हो रहे हैं। डॉ. आरके पंडा, विभागाध्यक्ष, टीबी एंड चेस्ट डॉ. आंबेडकर अस्पताल एवं सदस्य, कोरोना कोर कमेटी ने बताया कि बड़ी चुनौती वायरस के फैलाव को रोकना है। सभी जिलों को यह निर्देश राज्य से जारी हुए हैं कि वे जिन भी व्यक्तियों का सैंपल ले रहे हैं, उन्हें तत्काल हाईड्रोक्सी क्लोरोक्वीन दे। इसके बेहतर नतीजे भी मिल रहे हैं।

Home / Raipur / कोरोना संक्रमित और संदिग्ध व्यक्तियों को अब घर पर ही हाईड्रोक्सी क्लोरोक्वीन का पहला डोज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो