scriptCorona Alert: इंडिगो के इस विमान में आपने किया है सफर तो तुरंत करें ये काम | Corona infected traveling in plane, passengers to stay in Quarantine | Patrika News
रायपुर

Corona Alert: इंडिगो के इस विमान में आपने किया है सफर तो तुरंत करें ये काम

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने 21 जून को इंडिगो एयरवेज (Indigo Airways) के विमान 6ई-5039 (6E5039) से दिल्ली से रायपुर आए यात्रियों से क्वारेंटाइन में रहने की अपील की है।

रायपुरJul 01, 2020 / 11:29 pm

Ashish Gupta

plane1.png

,,

रायपुर. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने 21 जून को इंडिगो एयरवेज (Indigo Airways) के विमान 6ई-5039 (6E5039) से दिल्ली से रायपुर आए यात्रियों से क्वारेंटाइन में रहने की अपील की है। इस विमान में यात्रा करने वाला एक यात्री कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित पाया गया है।
विभाग ने इस विमान से दिल्ली से रायपुर आए सभी यात्रियों से हेल्पलाइन नंबर 104 पर फोन कर अपने बारे में जानकारियां दर्ज कराने कहा है। रायपुर के अलावा किसी अन्य एयरपोर्ट पर उतरकर ट्रेन, बस या अन्य साधनों से छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले यात्रियों से भी क्वारेंटाइन में रहने की अपील की गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने यात्रियों से खुद के एवं जन स्वास्थ्य की सुरक्षा की दृष्टि से अन्तर्राज्यीय यात्रा से आए यात्रियों से पेड-क्वारेंटाइन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए 14 दिनों तक क्वारेंटाइन में रहने कहा है। साथ ही व्यक्तिगत सुरक्षा की दृष्टि से पेड-क्वारेंटाइन के बाद 14 दिनों तक होम-क्वारेंटाइन में जरूर रहें। होम-क्वारेंटाइन के दौरान ऐसे व्यक्ति अपने घर के एक ही कमरे तक सीमित रहें। क्वारेंटाइन में रह रहे व्यक्ति को घर का एक ही सदस्य मास्क लगाकर पूरी सावधानी बरतते हुए जरूरी समान प्रदान करें।
विभाग ने क्वारेंटाइन में रह रहे व्यक्ति को अन्य लोगों के संपर्क में आने से बचने कहा है। क्वारेंटाइन के दौरान यदि बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई दें, तो ऐहतियात के तौर पर अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में संपर्क कर अपनी प्रारंभिक जांच करवाएं और अपने संबंध में पूरी जानकारी दें। किसी भी प्रकार की समस्या और शंका के समाधान के लिए अपने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी या टोल-फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर जानकारी दें।

Home / Raipur / Corona Alert: इंडिगो के इस विमान में आपने किया है सफर तो तुरंत करें ये काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो