scriptकोरोना कहर : रायपुर में अस्पताल और मच्र्युरी दोनों फुल | Corona Kahar: both hospital and machuri full in Raipur | Patrika News
रायपुर

कोरोना कहर : रायपुर में अस्पताल और मच्र्युरी दोनों फुल

-पहली बार 24 घंटे में 107 मौतें, रायपुर में 51- प्रदेश में 13576 तो रायपुर में 3442 संक्रमित मिले
प्रदेश में अब 5031 मौतें, 12 दिनों में 825 मौतेंप्रदेश में अब तककुल संक्रमित- 456873एक्टिव- 98856डिस्चार्ज- 352986मौतें- 5021टेस्ट- 45995

रायपुरApr 13, 2021 / 12:32 am

ramendra singh

कोरोना कहर : रायपुर में अस्पताल और मच्र्युरी दोनों फुल

कोरोना कहर : रायपुर में अस्पताल और मच्र्युरी दोनों फुल

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस कहर बनकर टूट रहा है। पूरे कोरोना काल में सोमवार 12 अप्रैल का दिन सबसे भयावह साबित हुआ। एक दिन में मरने वालों की संख्या 100 का आंकड़ा पार करते हुए 107 जा पहुंची। इनमें अकेले राजधानी रायपुर में 51 लोग जिंदगी की जंग हार गए। इनके अतिरिक्त 25 और पुरानी मौतों की पुष्टि सोमवार को हुई। आज हालात यह है कि मच्र्यूरी में शवों को रखने की जगह नहीं बची है, इन्हें आंबेडकर अस्पताल के मर्चुरी के बाहर खुले में रखना पड़ रहा है। श्मशान घाट में जगह कम पड़ी तो कलेक्टर रायपुर डॉ. एस. भारतीदासन को आदेश जारी करने पड़ा कि अब सभी श्मशानघाटों में कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार होगा। 29 मई 2020 से अब तक
प्रदेश में मरने वालों की संख्या 5031 जा पहुंची है।

राजधानी के सभी अस्पताल फुल
उधर, सोमवार को 13576 मरीज मिले। लगातार छठवें दिन 10,000 से अधिक मरीज रिपोर्ट हुए हैं। अकेले रायपुर में 3442 मरीज मिले। रायपुर के सभी अस्पताल भर चुके हैं। एक भी बेड खाली नहीं है। आईसीयू, एचडीयू, वेंटीलेटर और ऑक्सीजन बेड के लिए वेटिंग है। निजी अस्पताल मरीजों को लौटा रहे हैं। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 98856 जा पहुंची है, जो 1 लाख से 1144 कम है।

त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस की भतीजा बहू की मौत
त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस की भतीजा बहू पूर्णिमा बैस की सोमवार को रायपुर स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। वे कोरोना संक्रमित थीं। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पीएल पूनिया और उनके परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता एवं रायपुर संभागीय संयुक्त संचालक डॉ. सुभाष पांडेय दोबारा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो