scriptकोरोना राहत : पहली बार 5000 के पार स्वस्थ | Corona Relief: First Healthy Beyond 5000 | Patrika News
रायपुर

कोरोना राहत : पहली बार 5000 के पार स्वस्थ

लेकिन चिंता भी : 3809 नए संक्रमित, रायपुर में मिले 1107 मरीज
प्रदेश में अब तक-77,775- कुल संक्रमित
36036- एक्टिव41,111- डिस्चार्ज
628- मौत- बीते 24 घंटे के हालात

रायपुरSep 18, 2020 / 01:30 am

ramendra singh

कोरोना राहत : पहली बार 5000 के पार स्वस्थ

कोरोना राहत : पहली बार 5000 के पार स्वस्थ

रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ चढ़ता ही चला जा रहा है। स्थिति यह है कि अब संक्रमित मरीजों की संख्या 77 हजार के पार जा पहुंची है। 31 अगस्त तक प्रदेश में सिर्फ 31,195 लोग संक्रमित थे। आज 77,775 संक्रमित हैं। आंकड़ों गवाह हैं सितंबर में कोरोना की रफ्तार के। गुरुवार को 24 घंटे में अब तक सर्वाधिक 3809 लोगों में वायरस की पहचान हुई है। पहला बार आंकड़ा 3500 पार पहुंचा है, जो चिंताएं बढ़ा रहा है। वहीं 17 लोगों ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। रायपुर में 1107 नए मरीज मिले हैं जबकि रायपुर में 10 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में मृत्युदर 0.83 जा पहुंची है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ बड़े शहर जिनमें रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और कोरबा में ही कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। बल्कि छोटे शहरों, कस्बों से भी बड़ी संख्या में लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। मंत्रालय भवन, डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल, एम्स और अन्य सरकारी दफ्तरों के कर्मचारी-अधिकारी संक्रमित पाए जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो