scriptकोरोना : सात साल के ईशान ने गुल्लक से दिया दान | Corona: Seven-year-old Ishaan donated from Gullak | Patrika News
रायपुर

कोरोना : सात साल के ईशान ने गुल्लक से दिया दान

मुख्यमंत्री ने मास्टर ईशान की सराहना और दिया ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद

रायपुरApr 14, 2020 / 06:30 pm

lalit sahu

कोरोना : सात साल के ईशान ने गुल्लक से दिया दान

कोरोना : सात साल के ईशान ने गुल्लक से दिया दान

रायपुर. समाज के हर वर्ग द्वारा अपने-अपने सामथ्र्य के अनुसार मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान देने का सिलसिला निरंतर जारी है। इसी क्रम में अंबिकापुर के मास्टर ईशान अग्रवाल जो कि मात्र सात वर्ष की उम्र के हैं। उन्होंने स्वस्फूर्त होकर अपने गुल्लक में जमा की गई सारी राशि 911 रुपए कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व जरूरतमंदों की सहायता के लिए ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष‘ में दान की है। इनका यह सहयोग इस बात का हौंसला देता है कि ’देश का भविष्य’ वर्तमान के संकट से लडऩे के लिए अभी से तैयार है।
केन्द्र से गरीबों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण तीन माह से बढ़ाकर छह माह करने का अनुरोध

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पौराणिक दृष्टांत का उल्लेख करते हुए कहा कि बुराई पर जीत के लिए राम सेतु निर्माण में नल और नील के विज्ञान और रेत के दानों को इक_ा करती गिलहरी के ‘योगदान’ दोनों को बराबर माना गया है। संकट की घड़ी में इस बच्चे का योगदान हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है। उन्होंने मास्टर ईशान को ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार भी दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो