scriptCorona Update : रिकवरी रेट में छत्तीसगढ़ निकला आगे, संक्रमण दर 2.3 प्रतिशत | Corona Update: Chhattisgarh's infection rate 2.3 percent | Patrika News
रायपुर

Corona Update : रिकवरी रेट में छत्तीसगढ़ निकला आगे, संक्रमण दर 2.3 प्रतिशत

– 6000 के अंदर सिमट कर रह गए एक्टिव मरीज, रिकवरी रेट- राष्ट्रीय- 36.68 प्रतिशत, प्रदेश- 96.78 प्रतिशत- कोविड 19हॉस्पिटल के अब 80 प्रतिशत तक बेड खाली हैं- कोरोना लेटेस्ट अपडेट- संक्रमण दर- 2.3 प्रतिशत (प्रति 100 में 2.3 मरीज मिल रहे।), ग्रोथ रेट 0.17 प्रतिशत, मृत्युदर- 1.21 प्रतिशत।
 

रायपुरJan 21, 2021 / 11:34 am

CG Desk

Steps towards liberation from Corona: - 300 health workers will be vac

Steps towards liberation from Corona: – 300 health workers will be vac,Steps towards liberation from Corona: – 300 health workers will be vac,Steps towards liberation from Corona: – 300 health workers will be vac,Steps towards liberation from Corona: – 300 health workers will be vac,Steps towards liberation from Corona: – 300 health workers will be vac

रायपुर . प्रदेश के लिहाज से साल 2021 की शुरुआत अच्छी हुई है। 9 महीने कोरोना महामारी की जद में रहने के बाद अब धीरे-धीरे कोरोना का खतरा कम होता जा रहा है। इसे प्रमाणित कर रहे हैं आंकड़े। प्रदेश में जहां सितंबर 2020 में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 45 प्रतिशत था, वो आज 96.78 प्रतिशत पहुंच चुका है। स्थिति यह है कि लगातार राष्ट्रीय रिकवरी रेट की तुलना में पीछे चल रहा छत्तीसगढ़ ने 19 जनवरी को आगे निकल गया। वर्तमान में राष्ट्रीय रिकवरी रेट 96.68 प्रतिशत है।
पत्रिका पड़ताल में सामने आया कि छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों की तुलना में देरी से कोरोना संक्रमण पहुंचा। जिसके कारण कोरोना का पीक (12 से 24 सितंबर 2020 के बीच) भी देरी से आया। अगस्त, सितंबर, अक्टूबर में बड़ी संख्या में मरीज मिले। सितंबर में तो एक दिन में 2000 से 3000 तक प्रतिदिन तक मरीज मिले। यानी 900 मरीज की जांच में २६ मरीज तक संक्रमित मिल रहे थे। मगर, आज स्थिति विपरीत है। आज 100 मरीजों की जांच में 2.3 मरीज मिल रहे हैं। यह अच्छे संकेत हैं। जानकार मानते हैं कि वायरस कमजोर पड़ा है। यही वजह है कि संक्रमित व्यक्तियों से वायरस का फैलाव नहीं हो रहा।
5 जिले, जहां सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज

रायपुर 1870, दुर्ग 11004, राजनांदगांव 653, बालोद 493 और बेमेतरा 255

———————-
गंभीर मरीज भी कम
कोरोना संक्रमण को लेकर हर दिन स्थिति बेहतर हो रही है। मगर, लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं। अभी भी लक्षण होने पर जांच नहीं करवा रहे, देर से जांच हो रही है तो गंभीर स्थिति में पहुंच जा रहे हैं। गंभीर मरीजों की संख्या में कमी आई है। मगर, हम यह न मानें की कोरोना खत्म हो गया है। वायरस है और रहेगा।
(एक्सपर्ट-डॉ. आरके पंडा, विभागाध्यक्ष टीबी एंड चेस्ट व डॉ. ओपी सुंदरानी, यूनिट हेड, कोरोना आईसीयू आंबेडकर अस्पताल के मुताबिक)

रोजाना 20 हजार से अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं। ये अच्छे संकेत हैं कि कम मरीज मिल रहे हैं। अनुमान है कि संक्रमण में गिरावट जारी रहेगी।
– डॉ. सुभाष पांडेय, प्रवक्ता एवं संभागीय संयुक्त, स्वास्थ्य विभाग

Home / Raipur / Corona Update : रिकवरी रेट में छत्तीसगढ़ निकला आगे, संक्रमण दर 2.3 प्रतिशत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो