scriptCorona Update: जुलाई में दूसरी बार जीरो डेथ, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 130 मरीज मिले, 270 स्वस्थ भी हुए | Corona Update: Not a single death due to corona in last 24 hours in CG | Patrika News
रायपुर

Corona Update: जुलाई में दूसरी बार जीरो डेथ, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 130 मरीज मिले, 270 स्वस्थ भी हुए

Corona Update in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना से होने वाले मौतों का आंकड़ा गुरुवार को शून्य रहा। आखिरी बार 13 जुलाई 2021 को एक भी संक्रमित व्यक्ति की मौत रिपोर्ट नहीं हुई थी।

रायपुरJul 30, 2021 / 11:36 am

Ashish Gupta

रायपुर. Corona Update in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना से होने वाले मौतों का आंकड़ा गुरुवार को शून्य रहा। आखिरी बार 13 जुलाई 2021 को एक भी संक्रमित व्यक्ति की मौत रिपोर्ट नहीं हुई थी। उधर, रोजाना मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 200 के अंदर सिमट गई है। गुरुवार को 40 हजार से अधिक सैंपल की जांच में 130 मरीज रिपोर्ट हुए। जिनमें सर्वाधिक 14 मरीज जांजगीर चांपा में मिले, जबकि रायपुर में सिर्फ 5 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़ें: महिला के पेट के अंदर मिला सात माह का दुर्लभ स्टोन बेबी, डॉक्टर देख रह गए हैरान

अप्रैल 2020 में आखिरी बार इतने कम मरीज रिपोर्ट हुए थे। दुर्ग संभाग के 5 जिलों में सिर्फ दुर्ग में ही 7 मरीज मिले। जबकि राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम में बीते 24 घंटे में एक भी मरीज रिपोर्ट नहीं हुआ। ये सभी आंकड़े शुभ संकेत हैं। वहीं गुरुवार को 270 मरीजों ने कोरोना को मात दी।

यह भी पढ़ें: बड़ी राहत: 65 प्रतिशत से अधिक हर्ड इम्युनिटी, मगर अभी भी नियम से चलना होगा

बेमेतरा में सिर्फ 9 एक्टिव मरीज- प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। अब कुल 2086 एक्टिव मरीज रह गए हैं। बेमेतरा में सबसे कम 9 एक्टिव मरीज हैं। बस्तर में 183, जांजगीर चांपा में 161, कांकेर में 133, रायपुर में 124, बीजापुर में 114, सुकमा और बिलासपुर में 112-112 और जशपुर में 106 एक्टिव मरीज रह गए हैं। शेष जिलों में संख्या 100 के नीचे है।
रायपुर- 5- 157658, छत्तीसगढ़- 130- 1001781

प्रदेश में अब तक-
कुल संक्रमित- 1001781
डिस्चार्ज- 986175
एक्टिव- 2086
मौतें- 13520
कुल जांच- 40,501

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो