scriptछत्तीसगढ़ के लिए बड़ी राहत: 22 दिनों में प्रदेश में संक्रमण दर 19 प्रतिशत गिरकर 11 पर पहुंची | Coronavirus Infection rate fell from 19 to 11 percent in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी राहत: 22 दिनों में प्रदेश में संक्रमण दर 19 प्रतिशत गिरकर 11 पर पहुंची

Corona in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर ने अप्रैल में जमकर कहर बरपाया, मगर 1 मई से संक्रमण की रफ्तार में गिरावट का जो सिलसिला शुरू हुआ वह जारी है।

रायपुरMay 16, 2021 / 09:44 pm

Ashish Gupta

coronavirus infection rate in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी राहत: 22 दिनों में प्रदेश में संक्रमण दर 19 प्रतिशत गिरकर 11 पर पहुंची

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर (Second wave of coronavirus) ने अप्रैल में जमकर कहर बरपाया, मगर 1 मई से संक्रमण की रफ्तार में गिरावट का जो सिलसिला शुरू हुआ वह जारी है। हालात नियंत्रण में आते दिख रहे हैं। 23 अप्रैल को राज्य की संक्रमण दर 30.3 प्रतिशत थी। जिसमें बीते 22 दिनों में 19 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज हुई है, जो आज 11 प्रतिशत पर आ पहुंची है।

जिस प्रकार से रोजाना 60 हजार से अधिक कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपलों की जांच हो रही है और राज्य बीते डेढ़ महीने से Lockdown में है उसका ही नतीजा है कि थोड़ी राहत नजर आ रही है। बीते एक हफ्ते (8 से 15 मई) के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 92,776 मरीजों ने कोरोना को मात दी, इसकी तुलना में 77,472 लोग संक्रमित पाए गए। यानी की मिलने वाले संक्रमित मरीजों से 15,303 अधिक मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।

यह भी पढ़ें: अगर शरीर में दिखाई दें ये लक्षण तो समझ जाएं आपको है ब्लैक फंगस, तुरंत ले डॉक्टर से सलाह

10 अप्रैल को मौत का आंकड़ा पहली बार 100 के पार
8 मई से मौत का आंकड़ा भी 200 के अंदर रहा है। मगर, राज्य को एक-एक मौत भारी पड़ रही है। गौरतलब है कि 23 मार्च तक 10 या उससे कम मौतें रिपोर्ट हो रही थीं। यह आंकड़ा 10 अप्रैल से बढ़ना शुरू हुआ। पहली बार 100 से अधिक मौतें रिपोर्ट हुईं, इसके बाद यह बढ़ते हुए 28 अप्रैल को 279 तक जा पहुंचा था, जो सर्वाधिक था।

रिकवरी रेट (Corona recovery rate in Chhattisgarh) आज 86 प्रतिशत पर जा पहुंचा है। जबकि एक समय पर यह गिरता हुआ 72 प्रतिशत पर जा पहुंचा था। मगर, 7 मार्च 2021 की स्थिति में रिकवरी रेट 97-98 प्रतिशत था।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर: 38 दिन बाद कोरोना मरीजों की संख्या 8 हजार से कम

अब तक 7.85 लाख लोगों ने कोरोना को दी मात
प्रदेश में भले संक्रमित मरीजों की संख्या 9.07 लाख जा पहुंची हो, मगर स्वस्थ होने वाले मरीजों की आंकड़े इस बात का प्रमाण है कि अगर समय पर लक्षण की पहचान, जांच और उपचार हो जाए तो बहुत कम व्यक्ति होंगे जो गंभीर स्थिति में पहुंचे होंगे। अब तक 7.85 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। इनमें संक्रमण के हल्के या बिना लक्षण वाले 6.34 लाख मरीजों ने होम आईसोलेशन में रहते हुए कोरोना को मात दी। 1.38 लाख मरीज कोविड19 अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में उपचार के बाद ठीक हुए हैं।

ऐसे हुई संक्रमण दर में गिरावट
तारीख- संक्रमण दर
23 अप्रैल- 30.3
05 मई- 25.3
08 मई- 20.0
09 मई- 19.0
10 मई- 18.0
11 मई- 15.0
12-13 मई- 14.0
14 मई- 12
(नोट- संक्रमण दर के आंकड़े प्रतिशत में हैं।)

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी राहत: 22 दिनों में प्रदेश में संक्रमण दर 19 प्रतिशत गिरकर 11 पर पहुंची

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो