scriptकोरोना को हराने CM भूपेश बघेल का नया मंत्र: सोशल नहीं, फिजिकल डिस्टेंसिंग की जरूरत | coronavirus : not social, but the need for physical distancing | Patrika News
रायपुर

कोरोना को हराने CM भूपेश बघेल का नया मंत्र: सोशल नहीं, फिजिकल डिस्टेंसिंग की जरूरत

इस बीमारी की रोकथाम के लिए हमें सबसे पहले अपने मस्तिष्क से सोशल डिस्टेंसिंग को हटाना होगा और उसके स्थान पर फिजिकल डिस्टेंसिंग को लाना होगा।

रायपुरApr 10, 2020 / 07:04 pm

bhemendra yadav

कोरोना को हराने CM भूपेश बघेल का नया मंत्र: सोशल नहीं, फिजिकल डिस्टेंसिंग की जरूरत

कोरोना को हराने CM भूपेश बघेल का नया मंत्र: सोशल नहीं, फिजिकल डिस्टेंसिंग की जरूरत

रायपुर| कोरोनावायरस के संक्रमण को हराने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नया मंत्र देते हुए कहा क़ि “सोशल नहीं, बल्कि फिजिकल डिस्टेंसिंग” होनी चाहिए, क्योंकि इस बीमारी को सामाजिक दूरी नहीं बल्कि शारीरिक दूरी से ही रोका जा सकता है।
मुख्यमंत्री बघेल ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि “इस बीमारी की रोकथाम के लिए हमें सबसे पहले अपने मस्तिष्क से सोशल डिस्टेंसिंग को हटाना होगा और उसके स्थान पर फिजिकल डिस्टेंसिंग को लाना होगा। सामाजिक दूरी के स्थान पर शारीरिक दूरी को अमल में लाना होगा। यह बदलाव उन सामाजिक दूरियों को कम करेगा, जो बाहर से आए हैं और उनमें अनुसूचित जाति के लोगों के शिकार होने की संभावना ज्यादा है। साथ ही संवदेनशीलता, संकल्प और सावधानी पर जोर देना होगा।”
Read this story : छत्तीसगढ़ में 14 के बाद दो सप्ताह और बढ़ेगा लॉकडाउन, स्वास्थ्य विभाग ने की राज्य सरकार से मांग!

राज्य में गुरुवार तक कोरोना के 10 मरीज ही मिले थे और उनमें से नौ स्वस्थ्य हो गए थे, मगर नौ नए मरीज कटघोरा में सामने आने से सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। इस पर बघेल ने कहा, “कटघोरा को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है और वहां सभी लोगों की जांच कराई जा रही है। इससे पहले राज्य में कहीं भी पूरी तरह लॉकडाउन नहीं किया गया था।” तब्लीगी जमात के लेागों की संख्या को लेकर छत्तीसगढ़ में भ्रम बना हुआ है। इस पर बघेल का कहना है कि तब्लीगी जमात के 107 लोग छत्तीगसढ़ आए हैं, और उन सभी की पहचान कर उन्हें आइसोलेट किया गया है।

Home / Raipur / कोरोना को हराने CM भूपेश बघेल का नया मंत्र: सोशल नहीं, फिजिकल डिस्टेंसिंग की जरूरत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो