scriptCoronavirus out of control in Chhattisgarh, 122807 new cases in 13 day | CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में डरा रहे कोरोना के आंकड़े: 13 दिन में 122807 संक्रमित, 1015 मौत | Patrika News

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में डरा रहे कोरोना के आंकड़े: 13 दिन में 122807 संक्रमित, 1015 मौत

locationरायपुरPublished: Apr 15, 2021 03:46:18 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

CG Corona Update: कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे प्रदेश को अपनी गिरफ्त में जकड़ लिया है। 1 से 13 अप्रैल तक प्रदेश में 122807 लोग संक्रमित हो चुके हैं और सिर्फ 37421 ही ठीक हुए।

Coronavirus out of control in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, 13 दिन में 122807 संक्रमित, एक हजार से ज्यादा मौत
रायपुर. कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) ने पूरे प्रदेश को अपनी गिरफ्त में जकड़ लिया है। हालात हर चढ़ते दिन के साथ और भी बिगड़ते जा रहे हैं। आंकड़ों के लिहाज से 8 मार्च से संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी, मगर 1 अप्रैल से जो Corona Blast होना शुरू हुआ, वो जारी है। 1 से 13 अप्रैल तक प्रदेश में 122807 लोग संक्रमित हो चुके हैं और सिर्फ 37421 ही ठीक हुए। बाकि कोविड-19 हॉस्पिटल, कोरोना केयर सेंटर और होम आइसोलेशन में जंग लड़ रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.