CG Corona Update: कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे प्रदेश को अपनी गिरफ्त में जकड़ लिया है। 1 से 13 अप्रैल तक प्रदेश में 122807 लोग संक्रमित हो चुके हैं और सिर्फ 37421 ही ठीक हुए।
रायपुर. कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) ने पूरे प्रदेश को अपनी गिरफ्त में जकड़ लिया है। हालात हर चढ़ते दिन के साथ और भी बिगड़ते जा रहे हैं। आंकड़ों के लिहाज से 8 मार्च से संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी, मगर 1 अप्रैल से जो
Corona Blast होना शुरू हुआ, वो जारी है। 1 से 13 अप्रैल तक प्रदेश में 122807 लोग संक्रमित हो चुके हैं और सिर्फ 37421 ही ठीक हुए। बाकि कोविड-19 हॉस्पिटल, कोरोना केयर सेंटर और होम आइसोलेशन में जंग लड़ रहे हैं।