scriptछत्तीसगढ़ में COVAXIN के इस्तेमाल को मंजूरी, रायपुर में कल से लगेगी ये वैक्सीन | COVAXIN Vaccination start in Chhattisgarh from tommorrow | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में COVAXIN के इस्तेमाल को मंजूरी, रायपुर में कल से लगेगी ये वैक्सीन

– राज्य का पहला कोवैक्सीन टीकाकरण केंद्र- ट्रायल के तीसरे चरण के नतीजे आने के बाद आदेश जारी

रायपुरMar 14, 2021 / 02:06 pm

Ashish Gupta

'कोवैक्सीन' को भी आपातकालीन उपयोग के लिए मिली मंजूरी

‘कोवैक्सीन’ को भी आपातकालीन उपयोग के लिए मिली मंजूरी

रायपुर. प्रदेश सरकार (Chhattisgarh Government) ने राज्य में कोवैक्सीन (COVAXIN) के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। शनिवार को शासन ने स्वास्थ्य विभाग को इससे संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए। इसके लिए अभी पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में राज्य का पहला कोवैक्सीन टीकाकरण केंद्र (Covaxine Vaccination Center) बनाया जा रहा है, जहां सोमवार से वैक्सीन लगनी शुरू होगी। इसके बाद सभी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में केंद्र बनाए जाएंगे। ये केंद्र पूर्व से लग रही कोविशील्ड वैक्सीन के केंद्र से थोड़ी या यूं कहें कि अलग कमरों में होंगे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भी बढ़ा कोरोना का खतरा, लॉकडाउन को लेकर CM ने लिया ये बड़ा फैसला

बता दें कि राज्य ने सिर्फ इसलिए कोवैक्सीन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा रखा था क्योंकि इसके ट्रायल के तीसरे चरण के नतीजे नहीं आए थे, जो अब आ चुके हैं। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने ‘पत्रिका’ से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि हमने कोवैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बता दें कि राज्य को 23 मार्च को कोवैक्सीन की पहली और 8 फरवरी को दूसरी खेप मिली थी। कुल 77,500 डोज रायपुर स्थित सेंट्रल कोल्ड स्टोरेज में रखे हुए हैं। ‘पत्रिका’ ने शनिवार को ही बता दिया था कि सरकार आज-कल में कोवैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दे सकती है और वही हुआ।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस ने बदली प्रकृति और प्रवृत्ति, रिसर्च से पता चलेगा कितना शक्तिशाली है ये

नए प्रावधान इस प्रकार हैं
1- लाभार्थियों के पास कोवैक्सीन और कोविशील्ड, दोनों के विकल्प होंगे। वे जो चाहें वैक्सीन लगवा सकते हैं।
2- अब कोवैक्सीन लगाने से पहले किसी भी प्रकार के सहमति-पत्र के भरने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि कोवैक्सीन के नतीजों को कोविशील्ड के बराबर मान लिया गया है।

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ में COVAXIN के इस्तेमाल को मंजूरी, रायपुर में कल से लगेगी ये वैक्सीन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो