scriptकोविड-19 मरीजों की होगी काउंसलिंग, परेशानी पूछने 104 से आएगा फोन | Covid-19 patients will be counseled | Patrika News
रायपुर

कोविड-19 मरीजों की होगी काउंसलिंग, परेशानी पूछने 104 से आएगा फोन

डॉ. जैन ने कहा कि इससे हमें व्यवस्था में सुधार लाने में मदद मिलेगी।

रायपुरAug 07, 2020 / 11:20 pm

CG Desk

corona

corona

रायपुर. प्रदेश के कोविड 19 अस्पतालों में 2500 से अधिक संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है। अब तक 7800 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग अब अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों से फीडबैक लेने जा रही है। इसके लिए 104 मेडिकल हेल्प लाइन के ऑपरेशन हैड को चिट्टी लिख दी गई है। 104 सेवा के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश जैन द्वारा लिखी गई चिट्टी में उल्लेख है कि 104 से मरीजों को कॉल किया जाए। उनसे पूछा जाए कि उनका इलाज कैसा चल रहा है? कहीं कोई कमी तो नहीं है? इलाज की व्यवस्था, खाने की व्यवस्था को लेकर उनके द्वारा दी गई प्रतिक्रियाएं नोट की जाएं। इससे विभाग को अवगत करवाया जाए।
पत्रिका से बातचीत में डॉ. जैन ने कहा कि इससे हमें व्यवस्था में सुधार लाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन कोविड 19 के भर्ती मरीजों को सलाह/परामर्श मुहैया कराया जाना है। प्रशिक्षित काउंसलर द्वारा मरीजों की काउंसिलिंग की जाना है।

Home / Raipur / कोविड-19 मरीजों की होगी काउंसलिंग, परेशानी पूछने 104 से आएगा फोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो