scriptसिर्फ इस जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की दर एक फीसदी से ज्यादा | COVID infection rate more than 1 percent in 1 district of Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

सिर्फ इस जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की दर एक फीसदी से ज्यादा

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 संक्रमण की औसत दर 0.32 प्रतिशत
5 जिलों में कोविड-19 का कोई नया मरीज नहीं
27 जिलों में संक्रमण दर एक प्रतिशत से नीचे

रायपुरAug 04, 2021 / 10:57 pm

Anupam Rajvaidya

सिर्फ इस जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की दर एक फीसदी से ज्यादा

सिर्फ इस जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की दर एक फीसदी से ज्यादा

कोरोनाकाल में बंपर नौकरी, 14 हजार 580 शिक्षकों की होगी नियुक्ति
छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 1906 है। प्रदेश के पांच जिलों राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 4 अगस्त को कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है।
ये भी पढ़ें…राजस्थान के आईएएस अफसरों को भाया छत्तीसगढ़ का गोधन न्याय
छत्तीसगढ़ के 28 में से 27 जिलों में अभी कोरोना वायरस संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे है। इन जिलों में संक्रमण की दर शून्य प्रतिशत से लेकर 0.84 प्रतिशत के बीच है। केवल सूरजपुर जिले में कोरोना संक्रमण की दर एक प्रतिशत से अधिक है। वहां संक्रमण की दर 1.49 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ें…[typography_font:14pt;” >रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के केस में पिछले दो-तीन में तेजी आई थी। वहीं, छत्तीसगढ़ में कोविड-19 की औसत पॉजिटिविटी दर 4 अगस्त को 0.32 प्रतिशत रही है। बुधवार को हुए 42 हजार 546 सैंपलों की जांच में 135 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
ये भी पढ़ें…नेहा व सिम्मी आधी रात को पहुंची पेट्रोल पंप, मचाया उत्पात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो