scriptबड़ी राहत: 18 प्लस वाले बिना रजिस्ट्रेशन भी लगवा सकते हैं वैक्सीन, जानें कैसे | COVID19 vaccination for 18 plus without registration, know here detail | Patrika News
रायपुर

बड़ी राहत: 18 प्लस वाले बिना रजिस्ट्रेशन भी लगवा सकते हैं वैक्सीन, जानें कैसे

Corona Vaccine in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगोंं के कोरोना वैक्सीनेशन (18 plus Vaccination in Chhattisgarh) के लिए 13 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में टीका लगाने का काम शुरू हो गया।

रायपुरMay 01, 2021 / 04:37 pm

Ashish Gupta

covid_vaccine_news.jpg

बड़ी राहत: 18 प्लस वाले बिना रजिस्ट्रेशन भी लगवा सकते हैं वैक्सीन, जानें कैसे

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगोंं के COVID 19 Vaccination के लिए 13 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में शनिवार दोपहर 2 बजे से टीका लगाने का काम शुरू हो गया। जबकि, अन्य दिनों में टीकाकरण का कार्य सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा।

यह भी पढ़ें: कोरोना के कहर के बीच छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में कोरोना के केस घटे

कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन के मुताबिक, वैक्सीनेशन के लिए जिले के सभी विकासखंडों के लिए 800-800 और नगर निगमों के लिए 2300-2300 वैक्सीन दिए गए हैं। रायपुर नगर निगम में टीकाकरण के लिए 4, बिरगांव में एक तथा हर एक विकासखंड में 2-2 केंद्र बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: क्या छत्तीसगढ़ में गुजर गया कोरोना वायरस संक्रमण का पीक, जानिए हकीकत

अंत्योदय राशन कार्डधारी अपने निकटतम केंद्र में अपने राशनकार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र दिखाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसके लिए किसी पूर्व पंजीयन की जरूरत नहीं है। पहले दिन नगर निगम के टीकाकरण केंद्रों में अधिकतम 50 और शेष अन्य केंद्रों में 30 लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण केंद्रों में खाद्य विभाग और स्थानीय अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

यह भी पढ़ें: कोरोना से अपने को खोने वाले परिजनों को मुखाग्नि देने की मिली इजाजत, करना होगा ये काम

यहां जाकर लगवा सकते हैं टीका
रायपुर- जिला अस्पताल पंडरी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटागांव, गुढिय़ारी और गोगांव

बीरगांव- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावांभाठा

तिल्दा- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरखूट और बंगोली

अभनुपर- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तोरला और परसदा

आरंग- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राखी और रीवा

धरसीवां- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांढर और कुरूद-सिलीयारी

Home / Raipur / बड़ी राहत: 18 प्लस वाले बिना रजिस्ट्रेशन भी लगवा सकते हैं वैक्सीन, जानें कैसे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो