scriptइंश्योरेंस पॉलिसी को दोगुना करने का झांसा देकर 10 करोड़ की ठगी, 3 गिरफ्तार, पुलिस का दावा- कई राज्यों में सक्रिय है गैंग | Crime: Fraud of 10 crores doubling the insurance policy 3 arrested | Patrika News
रायपुर

इंश्योरेंस पॉलिसी को दोगुना करने का झांसा देकर 10 करोड़ की ठगी, 3 गिरफ्तार, पुलिस का दावा- कई राज्यों में सक्रिय है गैंग

कॉल सेंटर खोलकर देशभर में इंश्योरेंस पॉलिसी दोगुना करके झांसा देने वाले गिरोह को रायपुर पुलिस ने बेनकाब किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में 10 करोड़ रुपए की ठगी की है।

रायपुरSep 17, 2020 / 09:36 am

Bhawna Chaudhary

इंश्योरेंस पॉलिसी को दोगुना करने का झांसा देकर 10 करोड़ की ठगी, 3 गिरफ्तार, पुलिस का दावा- कई राज्यों में सक्रिय है गैंग

इंश्योरेंस पॉलिसी को दोगुना करने का झांसा देकर 10 करोड़ की ठगी, 3 गिरफ्तार, पुलिस का दावा- कई राज्यों में सक्रिय है गैंग

रायपुर. कॉल सेंटर खोलकर देशभर में इंश्योरेंस पॉलिसी दोगुना करके झांसा देने वाले गिरोह को रायपुर पुलिस ने बेनकाब किया है। सरगना सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के लोनी से गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में 10 करोड़ रुपए की ठगी की है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में केवल एक करोड़ की ठगी का पता चला है। आरोपियों ने खमतराई इलाके के किसान तिलकराम साहू को इंश्योरेंस पॉलिसी की रकम दोगुना करने का झांसा देकर 9 लाख रुपए से अधिक ठग लिए थे। इस मामले की जांच के दौरान गिरोह का खुलासा हुआ है। एसएसपी अजय यादव ने बताया कि रावतभाटा निवासी किसान तिलक राम को वर्ष 2012 में कराए गए मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की राशि को दोगुना करके देने का झांसा देकर 9 लाख 28 हजार 216 रुपए ठग लिया था।

इसकी शिकायत पर खमतराई थाने में अपराध दर्ज किया गया और मामले की जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई थी। टीम ने जांच के दौरान पाया कि ठगी करने वालों का संबंध उत्तर प्रदेश के लोनी से हैं। पुलिस ने वहां दबिश देकर मोहम्मद असलम, मोहम्मद इलयास और धीरज कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने तिलक राम से ठगी करना स्वीकार किया है। मोहम्मद असलम गिरोह का सरगना है।

Home / Raipur / इंश्योरेंस पॉलिसी को दोगुना करने का झांसा देकर 10 करोड़ की ठगी, 3 गिरफ्तार, पुलिस का दावा- कई राज्यों में सक्रिय है गैंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो