scriptअनोपचंद-त्रिलोकचंद ज्वेलर्स में 9 साल से काम करने वाला कर्मचारी निकला शातिर, उड़ाया लाखों का सोना | Crime in Raipur: 5 lakh gold theft in Anopchand-Trilokchand Jewelers | Patrika News
रायपुर

अनोपचंद-त्रिलोकचंद ज्वेलर्स में 9 साल से काम करने वाला कर्मचारी निकला शातिर, उड़ाया लाखों का सोना

Crime in Chhattisgarh: आपको बता दें कि आरोपी ने पिछले 1 साल के दौरान थोड़ा-थोड़ा करके सोना (Anopchand-Trilokchand Jewelers) चोरी किया है।

रायपुरOct 16, 2019 / 09:01 pm

चंदू निर्मलकर

अनोपचंद-त्रिलोकचंद ज्वेलर्स में 9 साल से काम करना वाला कर्मचारी निकला शातिर, उड़ाया लाखों का सोना

अनोपचंद-त्रिलोकचंद ज्वेलर्स में 9 साल से काम करना वाला कर्मचारी निकला शातिर, उड़ाया लाखों का सोना

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक अनोपचंद-त्रिलोकचंद ज्वैलर्स से लाखों का सोना चोरी होना का मामला सामने आया है। सदरबाजार स्थित सराफा दुकान से लाखों रुपए का सोना पार हो गया। इसकी शिकायत पर पुलिस (Anopchand-Trilokchand Jewelers in raipur) ने दुकान के कर्मचारी के ही खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि आरोपी ने पिछले 1 साल के दौरान थोड़ा-थोड़ा करके सोना चोरी किया है।

पुलिस के मुताबिक सराफा बाजार स्थित अनोपचंद-त्रिलोकचंद ज्वैलर्स में पदस्थ मैनेजर संतोष पाल एटी एम्पेक्स ज्वैलरी कारखाना में काम करता है। उसने मार्च 2018 से सितंबर 2019 के बीच कारखाने के कर्मचारी तापस खां को अलग-अलग दिन में जेवर बनाने के लिए सोना दिया गया था। वह लाखों रुपए के जेवर बनाकर वापस कर चुका था, लेकिन इसमें से शातिर तरीके से थोड़ा-थोड़ा करके वह सोना निकाल लेता था।

इस तरह उसने नौकरी के दौरान दुकान से 124.710 ग्राम सोना चुरा लिया था, जिसकी कीमत 4 लाख 80 हजार रुपए होता है। इसका खुलासा होने के बाद तापस के खिलाफ थाने में शिकायत की गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया। पुलिस ने तापस को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और पिछले 9 साल से एटी ज्वैलर्स में काम कर रहा था।

Home / Raipur / अनोपचंद-त्रिलोकचंद ज्वेलर्स में 9 साल से काम करने वाला कर्मचारी निकला शातिर, उड़ाया लाखों का सोना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो