scriptऑनलाइन ठगी से लोगों को बचाने के लिए साइबर संगवारी सेवा शुरू | Cyber sangwari service started to protect people from online fraud | Patrika News
रायपुर

ऑनलाइन ठगी से लोगों को बचाने के लिए साइबर संगवारी सेवा शुरू

ऑनलाइन ठगी की घटनाओं से लोगों को बचाने के लिए साइबर संगवारी सेवा शुरू की गई है।

रायपुरNov 26, 2020 / 10:23 am

Bhawna Chaudhary

cyber_fraud.png

रायपुर. ऑनलाइन ठगी की घटनाओं से लोगों को बचाने के लिए साइबर संगवारी सेवा शुरू की गई है। इसके लिए राज्य पुलिस का अमला ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच, पंच, शिक्षाकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, बीट आरक्षक के माध्यम से स्थानीय निवासियों को ऑनलाइन फर्जीवाड़ा से बचाने के लिए जागरूक किया जाएगा।

साइबर संगवारी के माध्यम से आम जनता को बताया जाएगा कि किस तरह से साइबर ठगी की घटनाओं से बचा जा सके। वहीं ठगी होने पर तत्काल इसकी शिकायत आरबीआई के साईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट आरबीआई डाट ओआरजी डाट इन, एचटीटीपीएस साइबरक्राइम, जीओवी डाट इन और समीपस्त थाना और सायबर सेल को सूचित करें। ताकि ठगी के बाद एटीएम ब्लाक किया जा सके। ओएलएक्स पर खरीदी-बिक्री के समय जहां तक संभव हो व्यक्ति से मिलकर ही भुगतान करें। विक्रेता द्वारा सामान भेजने पर कोरियर स्लीप की जांच कर भुगतान कर हमेशा विश्वसनीय वेबसाइट से ही खरीदारी करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो