scriptमतदाता सूची में नाम जुड़वाने की तिथि बढ़ाने की मांग की एनएसयूआई कार्यकर्ता | Election Commission reached to demand re-establishment of survey camp | Patrika News
रायपुर

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की तिथि बढ़ाने की मांग की एनएसयूआई कार्यकर्ता

 
बड़ी संख्या में मतदाताओं की समस्याएं सामने आ रही हैं
मतदाता संशोधन अभियान खत्म, त्रुटियां अभी भी बाकी

रायपुरSep 19, 2019 / 08:32 pm

Dinesh Yadu

Election Commission reached to demand re-establishment of survey camp

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए सर्वे कैम्प पुन: लगाने की मांग करने निर्वाचन आयोग पहुंचे

रायपुर।एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव गुलज़ेब अहमद ने कांग्रेस कार्यकर्ता के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ठाकुर राम सिंह से मुलाक़ात कर मतदाता सूची में संशोधन की तिथि बढ़ाने एवं मतदाता संशोधन अभियान का पुन: आयोजन किये जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। सचिव गुलज़ेब अहमद ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस द्वारा आगामी नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजऱ एक सर्वे कराया गया है ।
जिसमे यह ज्ञात हुआ कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जो मतदाता संशोधन अभियान कराया गया था उसके खत्म होने के बाद भी बड़ी संख्या में मतदाताओं की समस्याएं सामने आ रही हैं, अभी भी मतदाता सूची में त्रुटियां बाकी हैं जिनमे सुधार होना बाकी है । इसलिए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से मिलकर मतदाता संशोधन अभियान का पुन: आयोजन कर आगामी 15 दिन के लिए तिथि बढ़ाने की मांग की हैं.।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है , कि राज्य निर्वाचन आयोग जल्द से जल्द व्यवस्था कर मतदाता सूची में बाकी त्रुटियों का निराकरण करेगा । प्रतिनिधिमंडल में एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव गुलज़ेब अहमद के साथ कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग उपाध्यक्ष सैय्यद अकील, अब्दुल कादिर, सजल शर्मा, प्रदेश संयोजक रिज़वान खान, युवा कांग्रेस महासचिव मोहम्मद आसिफ, हैदर अली, जि़ला कांग्रेस महामंत्री शब्बीर खान, युवा कांग्रेस संयोजक ज़ीशान हाशमी, अरविंद यादव, सोहेल सुल्तान, हाशिम खान, रमीज़ कुरैशी, आर्य ठाकुर, नुरुल चांगल आदि कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Home / Raipur / मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की तिथि बढ़ाने की मांग की एनएसयूआई कार्यकर्ता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो