scriptमहासमुंद रेंज में हाथियों का आतंक से हड़कंप, जंगल में अकेले न जाने का निर्देश | Elephants panic in Mahasamund range | Patrika News
रायपुर

महासमुंद रेंज में हाथियों का आतंक से हड़कंप, जंगल में अकेले न जाने का निर्देश

महासमुंद रेंज में विचरण कर रहे दो हाथियों (Elephants Panic) ने स्थानीय ग्रामीणों को घायल कर दिया। इस घटना के बाद महासमुंद से जुड़ी रायपुर जिले की सीमा में वन अफसरों ने कर्मियों को तैनात कर दिया है।

रायपुरSep 27, 2020 / 02:39 pm

Ashish Gupta

Elephant

हाथी

रायपुर. छत्तीसगढ़ के महासमुंद रेंज में विचरण कर रहे दो हाथियों (Elephants Panic) ने स्थानीय ग्रामीणों को घायल कर दिया। इस घटना के बाद महासमुंद से जुड़ी रायपुर जिले की सीमा में वन अफसरों ने कर्मियों को तैनात कर दिया है। कर्मियों को तीन पहर में निगरानी करने और हाथी दिखने पर तत्काल सूचना देने का निर्देश दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव के युवाओं को चौकन्ना रहने एवं ग्रामीणों को अकेले जंगल में ना जाने का निर्देश वन अफसरों ने दिया है।

रायपुर से जाएंगे विशेषज्ञ
वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद में हाथियों को खदेड़ने की कोशिश कर रहे वन्यकर्मियों की मदद करने के लिए रायपुर के विशेषज्ञ रवाना होंगे। ये विशेषज्ञ महासमुंद में पदस्थ अफसरों को गाइड करेंगे और हाथियों को ओडि़शा की तरफ खदेडऩे की कोशिश करेंगे। आपको बता दे कि ओडिशा दल वाले हाथियों के झुंड से दो हाथी बिछडकर महासमुंद रेंज में आ गए है। ये हाथी रेंज में विचरण कर रहे है और फसल बर्बाद करने के साथ लोगों को भी घायल कर रहे हैं।

गजराज वाहन मुस्तैद
महासमुंद जिले से लगी हुई रायपुर जिले की सीमा में गश्त करने के लिए विभागीय अधिकारियों ने गजराज वाहन रवाना करने का निर्देश दिया है। हाथियों को ट्रैक करने वाली सर्विलांस टीम हाथियों के मूवमेंट पर नजर रख रही है। शनिवार की दोपहर हाथियों ने महासमुंद रेंज से रायपुर रेंज की तरफ रूख किया था। रूट में लगभग 2 किलोमीटर चलने के बाद वो दोबारा महासमुंद की तरफ मुड़ गए हैं। महासमुद-रायपुर के अफसर हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं।

रायपुर डीएफओ बीएस ठाकुर ने कहा, महासमुंद रेंज में हाथियों की चहलकदमी होने की सूचना मिले पर जिले की सीमा में वन्यकर्मियों को तैनात किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से प्रभावित गांवों में मुनादी करा दी गई है और ग्रामीणों को अकेले जंगल की तरफ ना जाने का निर्देश दिया है। वन्यकर्मी, ट्रैकर और गजराज वाहन की मदद से हाथियों के मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं।

Home / Raipur / महासमुंद रेंज में हाथियों का आतंक से हड़कंप, जंगल में अकेले न जाने का निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो