scriptEOW पहुंचे मुकेश गुप्ता से अधिकारियों ने 4 घंटे तक की पूछताछ | EOW Enquire 4 hour with DG Mukesh Gupta Nan Scam | Patrika News
रायपुर

EOW पहुंचे मुकेश गुप्ता से अधिकारियों ने 4 घंटे तक की पूछताछ

छत्तीसगढ़ के कथित नान घोटाले मामले में निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता अपना बयान दर्ज कराने गुरूवार को ईओडब्ल्यू के दफ्तर पहुंचे। यहां उनसे करीब 4 घंटे तक पूछताछ की गई।

रायपुरApr 25, 2019 / 05:04 pm

Akanksha Agrawal

Mukesh Gupta

EOW पहुंचे मुकेश गुप्ता से अधिकारियों ने 4 घंटे तक की पूछताछ

रायपुर. छत्तीसगढ़ के कथित नान घोटाले मामले में निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता अपना बयान दर्ज कराने गुरूवार को ईओडब्ल्यू के दफ्तर पहुंचे। यहां उनसे करीब 4 घंटे तक पूछताछ की गई। उन्होने आईजी जीपी सिंह के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। दफ्तर से बाहर निकलकर उन्होने मीडिया से बातचीत की।
उन्होने कहा कि बयान का सिलसिला अभी जारी है। उन्होने कहा कि ईओडब्ल्यू के अधिकारी बयान की डेट आगे करना चाहते थे पर मैने कहा कि मुझे बयान आज ही करना है। क्योकि आपने मुझे आज की नोटिस दी है। उनके वकील ने कहा कि उन्हे 4 बजे दोबारा दफ्तर में बुलाया है।
छत्तीसगढ़ के नान घोटाले (नागरिक आपूर्ति निगम) में निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता गुरूवार को अपना बयान दर्ज कराने राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक ईओडब्लू मुख्यालय में पिछले 1 घंटे से पूछताछ चल रही है। मुकेश गुप्ता के साथ आईजी जीपी सिंह, एसपी आईके ऐलेसेसा और दीपक झा भी दफ्तर में मौजूद हैं।
गौरतलब है कि अवैध तरीके से फोन टैपिंग मामले में फंसे निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता को 23 अप्रैल को पेश होने का नोटिस जारी किया गया था। फिर लोकसभा चुनाव को मद्देनजर समय बदलकर 25 अप्रैल कर दिया गया। इसलिए गुरूवार दोपहर मुकेश गुप्ता ईओडब्लू के ऑफिस पहुंचे। इसी मामले में फंसी स्टेनो रेखा नायर से भी ईओडब्ल्यू ने पुछताछ की थी।

Home / Raipur / EOW पहुंचे मुकेश गुप्ता से अधिकारियों ने 4 घंटे तक की पूछताछ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो