scriptमाओवादग्रस्त चार जिलों को छोड़ शेष 23 जिलों में होगा कॉपियों का मूल्यांकन | Evaluation of copies will be done in remaining 23 districts excluding | Patrika News
रायपुर

माओवादग्रस्त चार जिलों को छोड़ शेष 23 जिलों में होगा कॉपियों का मूल्यांकन

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं अपने अंतिम पड़ाव पर हैं

रायपुरMar 29, 2018 / 11:49 am

Deepak Sahu

chhattisgarh board exam

रायपुर . छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं अपने अंतिम पड़ाव पर हैं। इसके मद्देनजर मंडल भी मूल्यांकन के लिए व्यवस्था बनाने में जुट गया है। हर बार की तरह इस दफा भी माओवाद प्रभावित चार जिलों को छोडक़र शेष जिलों में उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए २९ केंद्र बनाए गए हैं।

पिछले तीन वर्षों से सुरक्षा कारणों से सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा व बीजापुर में मूल्यांकन कार्य नहीं कराया जा रहा है। वहीं इसकी भरपाई के लिए बिलासपुर , रायपुर, दुर्गकोरबा में एक-एक अतिरिक्त केंद्र बनाए गए हैं। इस सत्र पंजीकृत छात्रों की संख्या 670412 है, जिसमें 10वीं के 396546 और 12वीं में 273013 विद्यार्थी हैं। मंडल की ओर से मूल्यांकन कार्य 3 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। प्रावीण्य सूची को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर मंडल ने मूल्यांकन पद्धति में बदलाव किया है।

READ MORE: संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में देखने को मिल रही ऐसी अव्यवस्था, खबर पढ़ आप भी चौंक जाएगें

सभी जिलों से उत्तरपुस्तिकाओं को समन्वय केंद्रों के माध्यम से मंडल लाया जा रहा है, जिनमें कोडिंग-डिकोडिंग कर मूल्यांकन केंद्रों को रवाना किया जाएगा। बुधवार को भी कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तरपुस्तिकाएं माशिमं पहुंचीं।

READ MORE: रात के अंधेरे में हो रहा था काला धंधा, अचानक पहुंची पुलिस ने ट्रक और जायलो समेत 10 को किया गिरफ्तार

माशिमं के उप सचिव संजय शर्मा ने कहा 29 केंद्रों में 3 अप्रैल से मूल्यांकन कार्य प्रारंभ किया जाएगा। सभी जिलों के समन्वय केंद्रों से उत्तरपुस्तिकाएं आ रही हैं, जिनमें आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर मूल्यांकन केंद्रों तक भेजा जाएगा।

Home / Raipur / माओवादग्रस्त चार जिलों को छोड़ शेष 23 जिलों में होगा कॉपियों का मूल्यांकन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो