scriptदेशभक्ति के तरानों से सजी शाम, देश की शान में गए गीत | Evening decorated with patriotic songs, songs in the pride of the coun | Patrika News
रायपुर

देशभक्ति के तरानों से सजी शाम, देश की शान में गए गीत

पत्रिका की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत संगीतमय आयोजन।

रायपुरAug 09, 2022 / 09:55 pm

Abhinav Murthy

photo_6309647330143483461_y.jpg

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस को चंद दिन ही बाकी हैं इसके साथ ही देश में राष्ट्रीय पर्व को लेकर देशभक्ति का माहौल बनने लगा है। आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर पत्रिका की ओर से देशभक्ति थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। दूसरे दिन देशभक्ति गीतों पर आधारित संगीतमय आयोजन प्रोफेसर कॉलोनी सुर श्रृंगार म्यूजिक ग्रुप में किया गया। स्थानीय गायकों ने अमर शहीदों को याद किया और देश की शान में गीत गाए।

इन गीतों की प्रस्तुति दी
रामेश्वर राव ने मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो, श्याम दवण्डे ने आ अब लौट चलें, सिद्धार्थ बासु ने इंसाफ की डगर पे बच्चों दिखाओ चलके गाया। इसी तरह बिरंची सागर ने ये शान तिरंगा है मेरी जान तिरंगा है, देवेन्द्र सोनी ने सन्देशे आते हैं, मनोज छाबडा़ ने है रीत जहाँ की प्रीत सदा मैं गीत वहीं के गाता हूँ…की प्रस्तुति दी। विकास केलकर ने तू हिन्दू बनेगा ना मुसलमान बनेगा, मनीष झा ने कर चले हम फिदा जाने तन साथियों, शिल्पी सोनवानी ने सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ता हमारा, राजगोपाल मुदलियार ने होठों पे सच्चाई रहती है जहाँ दिल मे सफाई रहती है,
श्रीनिवास राव ने जहाँ डाल डाल पर सोने की चिडि़या करती बसेरा, तापसकाति घोष ने ऐ वतन, वतन मेरे आबाद रहे तू, मीना सोनी ने ऐ मेरे वतनके लोगों जरा आँख मे भर लो पानी, संयुक्ता बोस ने एक दिल चाहिए बस मेड इन इंडिया, शेखर पिल्ले ने छोडो कल की बाते कल की बात पुरानी, रिंकी चौहान ने आई लव माय इंडिया और लक्ष्मीनारायण लाहोटी ने हर करम अपना करेंगे..गाकर समां बांध दिया।


आज का कार्यक्रम

इवेंट : टॉक शो

सब्जेक्ट: हमारे लिए आजादी के मायने

स्थान : गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मीनारायण दास कॉलेज

समय : सुबह 10 बजे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो