रायपुर

धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर राजधानी में किसान ने की खुदकुशी की कोशिश

– धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं होने से निराश था किसान – किसान ने सीएम हाउस के सामने खुदकुशी करने की दी थी चेतावनी

रायपुरDec 24, 2020 / 09:22 pm

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़: किसान ने खेत में लगा ली फांसी, फसल खराब होने से था परेशान

रायपुर. केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब में एक किसान ने खुदकुशी की कोशिश की। हालांकि, पुलिस की तत्परता से वह सफल नहीं हो पाया।
गोबर विक्रेताओं के खाते में 5.12 करोड़ का हुआ भुगतान, CM बोले- गोपालकों की आर्थिक स्थिति में आ रहा है सुधार

टिकरापारा इलाके में रहने वाले सुभाष सरकार ने धरसींवा के मोहभट्ठा के पास करीब 80 एकड़ जमीन में रेगहा लेकर धान बोया था। धान बेचने के लिए उसका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में उसने कुछ दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस भी लिया था। इसके बाद उसने सीएम हाउस के सामने खुदकुशी करने की चेतावनी दी थी।
गुरुवार को सीएम हाउस के पास जाने के बजाय वह प्रेस क्लब पहुंच गया और फौव्वारे के बीच खड़े होकर कीटनाशक पीने की कोशिश करने लगा। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कीटनाशक का बोतल छिन लिया।

रेल यात्रियों को बड़ी राहत, 31 जनवरी तक चलती रहेंगी ये पांच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

बोतल फौव्वारे के पानी में गिर गया। इस दौरान थोड़ा बहुत कीटनाशक सुभाष ने पी लिया था। उसे तत्काल डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उसकी हालात ठीक है। डॉक्टरों ने अपने आब्जर्वेशन में रखा है।

Home / Raipur / धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर राजधानी में किसान ने की खुदकुशी की कोशिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.