scriptRaipur Crime News: बदमाशों ने असिस्टेंट प्लाटून कमांडर के बेटे पर किया हमला, पहले शरीर पर कई बार घोंपा कैंची फिर…फैली सनसनी | Fatal attack with scissors on Raipur Assistant Platoon Commander's son | Patrika News
रायपुर

Raipur Crime News: बदमाशों ने असिस्टेंट प्लाटून कमांडर के बेटे पर किया हमला, पहले शरीर पर कई बार घोंपा कैंची फिर…फैली सनसनी

CG Crime News: नवा रायपुर इलाके में बदमाशों ने असिस्टेंट प्लाटून कमांडर के बेटे पर जानलेवा हमला किया। कैंची से उसके शरीर में तबाड़तोड़ कई वार किए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

रायपुरMar 12, 2024 / 01:22 pm

Khyati Parihar

crime_y.jpg
CG Crime News: नवा रायपुर इलाके में बदमाशों ने असिस्टेंट प्लाटून कमांडर के बेटे पर जानलेवा हमला किया। कैंची से उसके शरीर में तबाड़तोड़ कई वार किए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 5 दिन पहले आरोपी एक जगह कार के दोनों दरवाजे खोलकर बैठे थे, उसी दौरान पीड़ित अपनी बाइक से गुजर रहा था। इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित का नंबर लिया था और उसे रात को मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं आया था। इससे आरोपी नाराज थे। इस कारण उस पर हमला किया।
यह भी पढ़ें

रायपुर एयरपोर्ट में टैक्सी ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, समय पर इलाज नहीं मिलने से हुई मौत…ड्राइवरों ने किया हंगामा

पुलिस के मुताबिक माना के वीआईपी बटालियन में एपीसी के रूप में पदस्थ टोमनलाल वर्मा के बेटा विक्रांत वर्मा श्रीरावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज पचेड़ा में नर्सिंग की पढ़ाई करता है। वह कुछ दिन पहले ही नवा रायपुर के सेक्टर-27 में किराए का मकान लेकर रहा है। विक्रांत 4 मार्च को राजिम मेला देखने गया था। वहां से रात 8 बजे लौट रहा था। इस दौरान सेक्टर-29 के बसस्टॉप के पास एक कार खड़ी थी। उसके सामने के दोनों दरवाजे खुले हुए थे। विक्रांत ने उन्हें दरवाजा बंद करने के लिए कहा। इसके बाद वह आगे निकल गया। कार वाले उसका पीछा करते हुए पहुंचे। फिर विक्रांत और उन लोगों के बीच बहस होने लगी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर लिया। फिर चले गए। रात 10 बजे उसे फोन करके मिनी मार्केट के पास बुलाने लगे। विक्रांत ने उसे मना कर दिया। इसके बाद 9 मार्च को रात करीब 10.30 बजे विक्रांत खाना खाकर घूमने निकला।
मिनी मार्केट के बैंक ऑफ बड़ौदा के पास सर्विस रोड में पहुचा, तो वहीं कार वाला लड़का महेश बैठा था। उसने विक्रांत को रोका। बुलाने पर नहीं आने से नाराजगी जताते हुए गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान उसके अन्य दोस्त भी आ गए। सभी ने मिलकर विक्रांत पर हमला कर दिया। इस दौरान कैंची से उसके जांघ, कमर और अन्य स्थानों पर वार किए। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद आरोपी भाग निकले। घायल विक्रांत को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी शिकायत पर राखी पुलिस ने महेश, ईश्वर और अन्य के खिलाफ हत्या की कोशिश व अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है।

Home / Raipur / Raipur Crime News: बदमाशों ने असिस्टेंट प्लाटून कमांडर के बेटे पर किया हमला, पहले शरीर पर कई बार घोंपा कैंची फिर…फैली सनसनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो