scriptप्रापर्टी डीलर का अपहरण करने वाले पांच आरोपी भेजे गए जेल | Five accused sent to jail for kidnapping property dealer | Patrika News
रायपुर

प्रापर्टी डीलर का अपहरण करने वाले पांच आरोपी भेजे गए जेल

– पांचों आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल, एक युवक राजनीतिक दल से रखता है ताल्लुक .

रायपुरNov 30, 2020 / 01:01 pm

CG Desk

Boyfriend sent to jail for girlfriend get shopping with thieves money

चोरों के पैसों से गर्लफ्रेंड को शॉपिंग करवाना पड़ा महंगा, पुलिस ने प्रेमी को भेजा जेल

रायपुर. गोलबाजार इलाके में प्रापर्टी डीलर का अपहरण करने वाले पांचों युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया। शनिवार की रात आरोपियों को पुलिस ने अमलेश्वर से पकड़ा था। घटना वाली रात भी प्रापर्टी डीलर विवेक गुप्ता जब अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान पान दुकान में खड़े कुछ लड़कों से गाड़ी पार्र्किंग को लेकर उनका विवाद हो गया था। लड़कों ने उनकी पिटाई करते हुए जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गए थे और आधी रात तक उसकी जमकर पिटाई की।
इसके बाद छोड़कर भाग निकले। इस मामले में अमलेश्वर के निखिल चंद्राकर, हर्ष शर्मा, रिंकू उर्फ रितेश साहू, सार्थक डे और हिमांशु शर्मा को पुलिस ने धारा अपहरण व अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। हिमांशु और हर्ष को एक राजनीतिक दल से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोपियों से वह कार भी जब्त कर ली गई है, जिसमें पीडि़त को उठाकर ले गए थे।
गांजा बेचने वालों पर नहीं होती कार्रवाई
यूनियन क्लब के पास एक महिला और उसके लड़के गांजा बेचते हैं। लंबे समय से वह गांजा बेच रही है, लेकिन उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है। शाम होते गांजा लेने वाले पहुंचने लगते हैं। आसपास गांजे के नशे में धुत युवक मंडराते रहते हैं। इससे उस मार्ग में आने-जाने वाले लोग परेशान रहते हैं।
सभी को जेल भेजा
पुलिस ने रविवार को सभी गिरफ्तार आरोपियों की पहचान परेड कराई। इसमें पीडि़त ने आरोपियों की पहचान कर ली है। इसके बाद सभी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन सभी को जेल भेज दिया गया।
पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। प्रापर्टी डीलर से गाड़ी पार्र्किंग को लेकर विवाद हुआ था। गांजा बेचने वालों पर कार्रवाई की जा चुकी है। वर्तमान में कोई गांजा नहीं बेच रहा है।
– केके बाजपेयी, टीआई, गोलबाजार, रायपुर

Home / Raipur / प्रापर्टी डीलर का अपहरण करने वाले पांच आरोपी भेजे गए जेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो