scriptरिक्शा चालक था इस टूर्नामेंट का चीफ गेस्ट, फुटबॉल को किक मारकर की मैच की शुरुआत | Football match in kanker: Rickshaw driver chief guest in tournament | Patrika News
रायपुर

रिक्शा चालक था इस टूर्नामेंट का चीफ गेस्ट, फुटबॉल को किक मारकर की मैच की शुरुआत

Football match in Kanker: टूर्नामेंट (Football tournament in CG) का शुभारंभ किसी महान हस्ती से नहीं बल्कि एक रिक्शा चालक (Rickshaw driver) से कराई गई..

रायपुरSep 05, 2019 / 05:26 pm

चंदू निर्मलकर

रिक्शा चालक था इस टूर्नामेंट का चीफ गेस्ट, फुटबॉल को किक मारकर की मैच की शुरुआत

रिक्शा चालक था इस टूर्नामेंट का चीफ गेस्ट, फुटबॉल को किक मारकर की मैच की शुरुआत

रायपुर/कांकेर. अक्सर छोटे से लेकर बड़े स्तर तक के प्रतियोगिता का शुभारंभ किसी बड़े नेता या फिर बड़ी शख्सियत के द्वारा ही कराई (Football match in kanker) जाती है। लेकिन छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शुरू हुए 13वां जिला स्तरीय अंतर शालेय फुटबॉल टूर्नामेंट (Football tournament in CG) का शुभारंभ किसी महान हस्ती से नहीं बल्कि एक रिक्शा चालक (Rickshaw driver) से कराई गई। उन्होंने फुटबॉल को किक मारकर मैच की शुरुआत की। मैच (Football match date) देखने आए दर्शक पहली बार ऐसा नजारा देख, उनका जोश दोगुना हो (Rickshaw wala) गया।

रिक्शा चालक था इस टूर्नामेंट का चीफ गेस्ट, फुटबॉल को किक मारकर की मैच की शुरुआत

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सचिव सतीश यादव, मंजीत सिंह ठाकुर, सुधीर लकरा, विजय नाग, अभिजीत दत्ता राय, सतीश परिहार, कुशलानंद गजबल्ला, कृष्णा हलदर, मनोज तेता, रजत सिंह, एजाज, हर्ष यश अजीम का विशेष योगदान रहा।

Home / Raipur / रिक्शा चालक था इस टूर्नामेंट का चीफ गेस्ट, फुटबॉल को किक मारकर की मैच की शुरुआत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो