scriptमध्यप्रदेश जा रही एक और संदिग्ध कार मिली, पुलिस ने जब ली तलाशी तो उड़ गए होश | Found 48 KG Ganja in Suspect car in Kawardha | Patrika News
रायपुर

मध्यप्रदेश जा रही एक और संदिग्ध कार मिली, पुलिस ने जब ली तलाशी तो उड़ गए होश

मध्यप्रदेश जा रही एक और संदिग्ध कार मिली, पुलिस ने जब ली तलाशी तो उड़ गए होश

रायपुरOct 13, 2018 / 06:24 pm

चंदू निर्मलकर

crime news

मध्यप्रदेश जा रही एक और संदिग्ध कार मिली, पुलिस ने जब ली तलाशी तो उड़ गए होश

कवर्धा. चिल्फी थाना अंतर्गत मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते दो आरोपियों को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने 48 किलो गांजा और एक कार जब्त किया। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में मादक पदार्थ गांजा, अवैध शराब, एमव्ही एक्ट, स्थाई वारण्ट के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की एक सफेद अल्ट्रो वाहन में गांजा लेकर चिल्फी की तरफ जा रहे हैं।
सूचना पर तत्काल उपनिरीक्षक विद्यानंद भगत द्वारा थाना स्टॉप के साथ नाकाबंदी किया गया। करीब 10-11 बजे कवर्धा-बोड़ला की ओर से आ रही संदिग्ध वाहन अल्ट्रो क्रमांक सीजी 10 एनबी 1451 को थाना चिल्फी पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर रोका गया जिसमें दो लोग बैठे थे। पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी करने पर तीन प्लास्टिक बोरी में कुछ भरा हुआ मिला। सामान की तलाशी गवाहों के समक्ष लिया गया, जिसमें तीन बोरी में मादक पदार्थ गांजा वजनी 48 किलोग्राम अनुमानित कीमत 2.50 लाख व अल्ट्रो कार को जब्त किया गया। चिल्फी पुलिस ने धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपी जलसिंह पिता नरायण शोरी(39) साकिन सोलूपारा बड़े शक्ति चौकी फुलबगड़ी जिला सुकमा और टोमेश्वर पिता विष्णुराम मण्डावी(22) साकिन कोकोडीह जिला कोण्डागांव को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

Home / Raipur / मध्यप्रदेश जा रही एक और संदिग्ध कार मिली, पुलिस ने जब ली तलाशी तो उड़ गए होश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो