scriptओवरब्रिज और अंडरब्रिज बन जाने से बंद होगी रेलवे की चार खतरनाक क्रॉसिंग | Four dangerous crossings of railways will be closed | Patrika News
रायपुर

ओवरब्रिज और अंडरब्रिज बन जाने से बंद होगी रेलवे की चार खतरनाक क्रॉसिंग

हीरापुर, भवानीनगर, कचना और सिलयारी में निर्माण के लिए बजट मिलना तयइन जगहों पर सालभर पहले हो चुका है पीडब्ल्यूडी का सर्वे

रायपुरMar 03, 2021 / 06:32 pm

VIKAS MISHRA

ओवरब्रिज और अंडरब्रिज बन जाने से बंद होगी रेलवे की चार खतरनाक क्रॉसिंग

ओवरब्रिज और अंडरब्रिज बन जाने से बंद होगी रेलवे की चार खतरनाक क्रॉसिंग

ब्रिज बनाकर सभी रेलवे क्रासिंग को बंद करने का प्लान है। रायपुर डिवीजन की सभी मानवरहित क्रासिंग बंद की जा चुकी हैं। अगले कुछ महीनों में डूमरतालाब और उरकुरा क्रासिंग में अंडरब्रिज पूरा होगा। रेलवे और राज्य सरकार के संयुक्त बजट से आरओबी और यूआरबी बनेगा।
शिवप्रसाद पंवार, पब्लिसिटी इंस्पेक्टर, रेलवे

Home / Raipur / ओवरब्रिज और अंडरब्रिज बन जाने से बंद होगी रेलवे की चार खतरनाक क्रॉसिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो