scriptतंत्र विद्या से रकम दोगुना करने का झांसा देकर साढ़े 8 लाख की ठगी | Fraud of 8 lakh rupees by deceit of tantra lore | Patrika News
रायपुर

तंत्र विद्या से रकम दोगुना करने का झांसा देकर साढ़े 8 लाख की ठगी

ग्राम सतपता का मामला, बड़ी रकम लेकर तीन फरार

रायपुरMar 03, 2020 / 02:15 am

AJAY SINGH

तंत्र विद्या से रकम दोगुना करने का झांसा देकर साढ़े 8 लाख की ठगी

तंत्र विद्या से रकम दोगुना करने का झांसा देकर साढ़े 8 लाख की ठगी

बिश्रामपुर. तंत्र विद्या से रकम दोगुना करने का झांसा देकर पांच लोगों से 8 लाख 40 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में बिश्रामपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस आरोपियों से ठगी की कुछ ही रकम बरामद कर पाई है, फरार आरोपियों के पास ही 8 लाख 33 हजार रुपए हैं। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
गौरतलब है कि सतपता निवासी 28 वर्षीय मंजीत सिंह पिता हरविंदर सिंह ने 2 मार्च को बिश्रामपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शिवनंदनपुर निवासी प्रदीप कुमार शर्मा, सतपता निवासी महबूब अंसारी व अवराडुगू निवासी मो. जाकिर ने उन्हें बताया था कि वे तंत्र विद्या से रकम को कई गुना करने का काम करते हैं। यह बात सुनकर मंजीत उनके झांसे में आ गए। सिर्फ मंजीत ही नहीं अताउल्ला खान, निर्मल सिंह उर्फ विक्की, कुमार राजवाड़े व प्रभू गुप्ता भी झांसे में आ गए। इसके बाद महबूब अंसारी व मो. जाकिर ने योजनाबद्ध तरीके से अपने साथी दिल्ली निवासी पाशा उर्फ नौशाद व दो अन्य के साथ मंजीत सिंह के घर 1 मार्च को पहुंचे। यहां अताउल्ला, निर्मल सिंह, कुमार राजवाड़े व प्रभू गुप्ता भी मौजूद थे, इन सभी ने मिलकर कुल 8 लाख 40 हजार रुपए आरोपियों को दिए। आरोपियों ने एक मटके में सारे रुपए रख दिए, फिर ऊपर से गेहूं डालकर कपड़े से बांध सभी को गोल घेरे में आंखें बंद कराकर बैठा दिया। इसके बाद उक्त मटके को सभी के सिर के ऊपर से घूमाने की बात कहते हुए मौका पाकर पाशा उर्फ नौशाद व उसके दो साथी मटके से पूरी रकम लेकर फरार हो गए। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होते ही बिश्रामपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिहार के टंडवा के मूल निवासी तथा वर्तमान में सतपता में किराए के मकान में रहने वाले 57 वर्षीय महबूब अंसारी पिता सुलेमान अंसारी, अवराडुगू निवासी 40 वर्षीय मो. जाकिर इदरीसी पिता स्व. मो. जमीर व शिवनंदनपुर निवासी 62 वर्षीय प्रदीप कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर धारा 419, 420 व 34 के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने महबूब व जाकिर से कुल 4500 रुपए बरामद किए हैं। कार्रवाई में थाना प्रभारी कपिलदेव पांडेय, एएसआई विमलेश सिंह, उमेश सिंह, इंद्रजीत सिंह, वरूण तिवारी, आनंद सिंह, हरविंदर सिंह, रमेश कसेरा, रविशंकर पांडेय, नागेश नाहक, अखिलेश पांडेय, अजय सिंह, उमेश राजवाड़े व उदय सिंह शामिल रहे।


रिटायर्ड रेल कर्मी है प्रदीप शर्मा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी एक गिरोह के रूप में काम कर रहे थे। आरोपियों में एक प्रदीप शर्मा खुद को तांत्रिक बताता है। उसी ने दिल्ली निवासी पाशा व उसके दो साथियों को रेलवे स्टेशन पर रिसीव किया था।

बड़ी रकम लेकर फरार हुआ पाशा
पुलिस ठगी की रकम अभी तक बरामद नहीं कर पाई है। वारदात में शामिल दिल्ली निवासी पाशा उर्फ नौशाद व उसका एक साथी पूरे 8 लाख 33 हजार रुपए लेकर फरार हो गए हैं। दोनों आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश में
जुटी हुई है।

Home / Raipur / तंत्र विद्या से रकम दोगुना करने का झांसा देकर साढ़े 8 लाख की ठगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो