scriptघर बैठे लाखों कमाने का झांसा देकर महिला से ऑनलाइन ठगी, फिर पैसे वापस करने के नाम पर भी लगाया चूना | Fraud of women online by pretending to earn lakhs at home | Patrika News
रायपुर

घर बैठे लाखों कमाने का झांसा देकर महिला से ऑनलाइन ठगी, फिर पैसे वापस करने के नाम पर भी लगाया चूना

डेढ़ लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी, ठग ने जब जितना बोला, महिला करती रही ऑनलाइन भुगतान

रायपुरMar 06, 2021 / 07:00 pm

Nikesh Kumar Dewangan

घर बैठे लाखों कमाने का झांसा देकर महिला से ऑनलाइन ठगी, फिर पैसे वापस करने के नाम पर भी लगाया चूना

घर बैठे लाखों कमाने का झांसा देकर महिला से ऑनलाइन ठगी, फिर पैसे वापस करने के नाम पर भी लगाया चूना

रायपुर. घर बैठे जॉब करके लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर एक महिला से डेढ़ लाख रुपए से अधिक ठग लिया गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के मुताबिक बजरंग नगर आमापारा निवासी आराधना मिश्रा ने एक विज्ञापन पढ़ा, जिसमें घर बैठे जॉब करके लाखों रुपए कमाने का दावा किया गया था। आराधना ने उसमें दिए गए मोबाइल नंबरों पर कॉल किया। दूसरी ओर से कहा गया कि आप अपना आधार कार्ड भेज दीजिए। महिला ने अपना आधार कार्ड वाट्सऐप कर दिया। इसके बाद दूसरी ओर से कॉल करके कहा गया कि आपके पेपर आ गए हैं। 2150 रुपए फीस के रूप में जमा कर दिए। इसके बाद आपके पास सर का फोन आएगा। वे जो पूछेंगे, बता देना। महिला ने 2150 रुपए फोन पे के जरिए जमा कर दिया।
इसके बाद उनके पास आदित्य का फोन आया। उसने कहा कि घर बैठे आपको काम दिया जाएगा। इसके लिए 8 हजार 250 रुपए जमा कर करना होगा। महिला ने फिर फोन पे के जरिए 8250 रुपए जमा कर दिया। इसके बाद आरोपी ने फिर फोन किया और कहा कि आपको लैपटॉप और माउस भेजा जा रहा है। ये सामान आपके घर पहुंचाने दो लड़के आएंगे। इसके लिए 80 हजार 250 रुपए जमा करना होगा।
हुआ ठगी का एहसास, फिर भी भेज दिए हजारों रुपए: महिला ने फिर फोन पे के जरिए 80250 रुपए जमा कर दिए। इसके बाद महिला को शक हुआ, तो उसने काम करने से इनकार करते हुए अपने पैसे वापस मांगे। इस पर आरोपी ने कहा कि 25 हजार 250 रुपए भेजने पर ही पुराने पैसे वापस होंगे। महिला ने सभी रकम वापस मिलने की आस में फिर 25250 रुपए फोन पे कर दिया। रकम वापस नहीं मिले। इसके बाद आरोपी ने फिर 20 हजार रुपए जमा करने के बाद ही रकम मिलने का झांसा दिया। महिला ने फिर 20 हजार रुपए जमा कर दिए। इस तरह वह अलग-अलग किस्तों में ठगों को कुल 1 लाख 94 हजार 70 रुपए दे दिया। इसके बाद भी रकम वापस नहीं मिलने पर महिला ने अपने पति को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस में शिकायत की गई। आजाद चौक पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
फर्जी दावों के झांसे में न आए

ऑनलाइन ठगी करने वाले घर बैठे या आसान जॉब करके लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर ठगी करते हैं। इस तरह के झांसे में आने से पहले जॉब और उसके तरीके के बारे में पूरी जानकारी ले लें। विश्वसनीय कंपनी या संस्था होने पर ही जॉब के लिए तैयार हों। आमतौर पर घरेलू महिलाएं इस तरह की ठगी की ज्यादा शिकार हो रही हैं।

Home / Raipur / घर बैठे लाखों कमाने का झांसा देकर महिला से ऑनलाइन ठगी, फिर पैसे वापस करने के नाम पर भी लगाया चूना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो