scriptजिला बना गरियाबंद, अब भी बोर्ड में रायपुर का नाम | Gariyaband district in Still the name of Raipur in the board | Patrika News
रायपुर

जिला बना गरियाबंद, अब भी बोर्ड में रायपुर का नाम

तहसील मुख्यालय मैनपुर से 12 किलोमीटर दूर झरियाबाहरा धमतरी मार्ग मे गरियाबंद जिला के अंतिम सीमा पर लोक निर्माण विभाग द्वारा मुख्य मार्ग में बोर्ड लगाया गया है।

रायपुरNov 06, 2018 / 07:45 pm

चंदू निर्मलकर

gariyaband news

जिला बना गरियाबंद, अब भी बोर्ड में रायपुर का नाम

गरियाबंद. तहसील मुख्यालय मैनपुर से 12 किलोमीटर दूर झरियाबाहरा धमतरी मार्ग मे गरियाबंद जिला के अंतिम सीमा पर लोक निर्माण विभाग द्वारा मुख्य मार्ग में बोर्ड लगाया गया है। इसमें अब भी यह लिखा हुआ है रायपुर जिला आपका हार्दिक स्वागत करता है, जबकि गरियाबंद जिला निर्माण को 6 वर्ष पूरा हो चुका है।
Read more: इन 3 विधानसभा में 5 लाख 88 हजार वोटर लिखेंगे प्रत्याशियों का भाग्य, नाम वापसी के बाद इतने बचे मैदान में

एक जनवरी 2012 को गरियाबंद जिला का निर्माण किया गया है और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के पास इतनी भी फुर्सत नहीं है कि गरियाबंद जिला निर्माण के 6 वर्ष बाद भी रायपुर जिला को हटाकर गरियाबंद जिला का उल्लेख करे। लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाए गए इस बोर्ड में रायपुर जिला लिखे होने के कारण बाहर से आने वाले लोगों को गलत जानकारी मिल रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो