scriptशादी के सीजन में सोने की चमक ने तोड़े महंगाई के सारे रिकॉर्ड, एक महीने में इतनी बढ़ी कीमत | Gold prices hike in wedding season | Patrika News
रायपुर

शादी के सीजन में सोने की चमक ने तोड़े महंगाई के सारे रिकॉर्ड, एक महीने में इतनी बढ़ी कीमत

सोने की कीमतें मंगलवार को राजधानी के सराफा बाजार में प्रति 10 ग्राम लगभग 33900 रुपए पर पहुंच गई

रायपुरFeb 06, 2019 / 10:35 am

Deepak Sahu

gold

शादी के सीजन में सोने की चमक ने तोड़े महंगाई के सारे रिकॉर्ड, एक महीने में इतनी बढ़ी कीमत

रायपुर. सराफा बाजार में इन दिनों सोने-चांदी की कीमतों में आग लगी हुई है। सोने की कीमतें मंगलवार को राजधानी के सराफा बाजार में प्रति 10 ग्राम लगभग 33900 रुपए पर पहुंच गई, जबकि 23 जनवरी को सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 33000 रुपए पर कायम रही थी। चांदी की कीमतों पर गौर करें तो चांदी भी दो हफ्तों के भीतर प्रति किलो 40 हजार रुपए से बढकऱ 41 हजार रुपए बढ़ चुकी है।
राजधानी में सोने-चांदी की कीमतों में रेकॉर्ड बढ़ोतरी से अब खलबली मची हुई है। राजधानी में सराफा कारोबारियों के मुताबिक सोने में अब तक की यह रेकॉर्ड महंगाई है। जनवरी महीने के आखिरी हफ्ते में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 33000 रुपए पर पहुंची थी। तब तक कीमतों में इतने कम समय के भीतर बड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं की थी।
रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने कहा कि अंतराष्ट्रीय बाजार में तेजी की वजह से सोने-चांदी की कीमतों में महंगाई देखी जा रही है।

एक नजर में

वर्षसोनाचांदी
20152540033800
20162825039250
20173010039750
20183020039600
23 जनवरी 20193300040000
5 फरवरी 20193390041000

5 साल पहले था 25400
सराफा बाजार में लगातार तेजी की वजह से शादियों के सीजन में लोगों को सोना-चांदी खरीदना महंगा पड़ रहा है। इस वर्ष फरवरी महीने से ही शादियों का मुहूर्त शुरू है। सराफा बाजार में ग्राहकी तो कम नहीं हुई है, लेकिन अब लोग बढ़ती कीमतों पर सोने-चांदी में विकल्प की तलाश कर रहे हैं। वर्ष 2015 में सोने की कीमतें प्रति 10 ग्राम 25400 रुपए थी। 2019 तक की कीमतों पर गौर करें तो अब तक सोना 8500 रुपए महंगी हो चुकी है।

Home / Raipur / शादी के सीजन में सोने की चमक ने तोड़े महंगाई के सारे रिकॉर्ड, एक महीने में इतनी बढ़ी कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो