रायपुरPublished: Oct 26, 2021 03:42:03 pm
CG Desk
- बिलासपुर जोन में पिछले चार महीने में चार बार पटरी से उतरी मालगाड़ी, परिचालन प्रभावित हुआ.
रायपुर. रेलवे अब छुकछुक नहीं, पटरी पर स्पीड से ट्रेनों को दौड़ाएगा, ऐसी पटरी तैयार करने का टारगेट है। जिस पर यात्री ट्रेनें ही नहीं मालगाड़ी की स्पीड दोगुना तक बढ़ेगी। रेलवे के हर जोन को इसी स्पीड के लायक पटरी तैयार करने की जिम्मेदारी रेल मंत्रालय ने तय कर रहा है। जिस पर पिछले तीन साल से काम चल रहा है। इसके लिए अगले साल पहली तिमाही का समय भी तय है। इन सब दावों के बीच बिलासपुर जोन के रेल मंडलों में मालगाड़ी पटरी से उतरने की घटना लगातार सामने आ रही हैं। इससे काफी रेल परिचालन प्रभावित भी हुआ है।