scriptशिक्षक भर्ती को लेकर राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र | Governor letter to Chief Minister regarding teacher recruitment | Patrika News
रायपुर

शिक्षक भर्ती को लेकर राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

– 14 हजार 580 पदों में अटकी है भर्ती प्रक्रिया .- राजभवन में अभ्यार्थियों ने ज्ञापन सौंपा .

रायपुरJul 23, 2020 / 05:14 pm

CG Desk

शिक्षक भर्ती को लेकर राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

शिक्षक भर्ती को लेकर राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार के लिए शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया परेशानी का सबब बनती जा रही है। इसे लेकर राजनीतिक दल लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं। अब इस मामले में राज्यपाल अनुसुईया उइके ने भी हस्ताक्षेप किया है। राज्यपाल उइके ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को गति प्रदान करने का अनुरोध किया है, ताकि स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी हो सके और शिक्षित युवा बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हो सके।
दरअसल, मंगलवार को व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक प्रयोगशाला-2019 भर्ती में हो रही देरी के संदर्भ में अभ्यर्थियों ने राजभवन सचिवालय में ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने इस ज्ञापन और इस मुद्दे से जुड़े प्राप्त अन्य पत्रों के आधार पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी मुख्यमंत्री बघेल को पत्र लिख चुके हैं। वहीं आम आदमी पार्टी इसे लेकर लगातार आंदोलन कर रही है। गौरतलब है कि
नियमित शिक्षक भर्ती 2019 का विज्ञापन 9 मार्च 2019 को जारी हुआ था। इसके तहत व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक व सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला) के कुल 14580 पदों पर भर्ती होनी है। इसका परिणाम जारी हो चुका है, लेकिन सत्यापन की प्रक्रिया विगत 5-6 माह से चल रही है, जो अभी तक पूर्ण नहीं हुई है। हालांकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में अभ्यार्थियों सकारात्मक संदेश दे चुके हैं। वहीं विभागीय अफसरों का कहना है, स्कूल शुरू होने के बाद भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है। फिलहाल कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल खोलने की अनुमति नहीं मिली है।

Hindi News/ Raipur / शिक्षक भर्ती को लेकर राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो