scriptगुलजार हुआ रायपुर का माना एयरपोर्ट, एक हफ्ते में 66 उड़ानें, 5896 यात्रियों ने किया सफर | Gulzar became Raipur's airport, 66 flights a week | Patrika News
रायपुर

गुलजार हुआ रायपुर का माना एयरपोर्ट, एक हफ्ते में 66 उड़ानें, 5896 यात्रियों ने किया सफर

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना रायपुर से एक हफ्ते के भीतर कुल 66 उड़ानों में 5896 यात्रियों ने सफर किया है। अब यात्रियों को बेसब्री से मुंबई और चेन्नई के लिए सीधी उड़ानें शुरू होने का इंतजार है।

रायपुरJun 03, 2020 / 01:20 am

Dinesh Kumar

cg news

गुलजार हुआ रायपुर का माना एयरपोर्ट, एक हफ्ते में 66 उड़ानें, 5896 यात्रियों ने किया सफर

वर्तमान में दिल्ली,कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलूरु के लिए सीधी उड़ानें

रायपुर. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना रायपुर से एक हफ्ते के भीतर कुल 66 उड़ानों में 5896 यात्रियों ने सफर किया है। अब यात्रियों को बेसब्री से मुंबई और चेन्नई के लिए सीधी उड़ानें शुरू होने का इंतजार है। 5896 यात्रियों में से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या 3838 है और रायपुर से टेकऑफ करने वाले यात्रियों की संख्या 2056 है। रायपुर पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में सबसे ज्यादा यात्री दिल्ली शहर से है। वर्तमान में रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली, बेंगलूरु और हैदराबाद के लिए सीधी उड़ानें जारी है। मुंबई के लिए उड़ानें बंद होने की वजह से अब यात्री दिल्ली के रास्ते रायपुर पहुंच रहे हैं। विमान सेवाएं 25 मई से शुरू की गई थी। विमान सेवा शुरू होने के पहले रविवार को सबसे ज्यादा यात्रियों ने सफर किया। 31 मई को आने वाले यात्रियों की संख्या 773 और जाने वाले यात्रियों की संख्या 380 रही। रविवार को कुल 1153 यात्रियों ने सफर किया। सामान्य दिनों में माना एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों की कुल संख्या लगभग 5000 से 6000 रहती है। त्यौहारी सीजन में यह संख्या 7000 तक पहुंच जाती है। एयरलाइंस कंपनियों के अनुसार कोरोना का असर हवाई उड़ानों पर देखा जा रहा है। माना एयरपोर्ट के निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि हवाई उड़ानों के संबंध में यात्रियों को सरल प्रक्रिया का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सामानों को पूरी तरह सेनिटाइज करने के बाद और यात्रियों से कॉन्टेक्ट लेस पैनल के जरिए चेकिंग की जा रही है।

बिजनेस ट्रैवल पर सबसे ज्यादा असर
ट्रैवल एजेंसियों के मुताबिक हवाई उड़ानों में सबसे ज्यादा संख्या व्यवसाय से संबंधित यात्रा करने वाले यात्रियों की होती है। व्यवसाय पूरी तरह पटरी पर लौटने में अभी वक्त लगेगा। मल्टीनेशनल कंपनियों में कम उत्पादन में होने की वजह से अभी बिजनेस ट्रैवल में असर पड़ा है। रायपुर से कई अन्य शहरों के लिए भी सीधी उड़ानें शुरू नहीं होने की वजह से यात्रियों की संख्या में कमी आई है। रायपुर से मुंबई के लिए सीधी अभी तक शुरू नहीं है। राजधानी से व्यवसायिक कामकाजों की वजह से यात्रियों का सबसे ज्यादा आना-जाना मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई जैसे मेट्रो शहरों में रहता है। मुंबई और चेन्नई के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।
पहले रोजाना 40 उड़ानें, लेकिन अभी सिर्फ 8

लॉकडाउन से पहले स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से रोजाना 40 से 42 उड़ानें यानि 20 से 22 विमानों का आना और जाना रहता है। कोविड-19 की वजह से उड़ानों की संख्या घटकर मात्र 8 रह गई है। रायपुर से वर्तमान में भोपाल, नागपुर, पुणे, इंदौर के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध नहीं है। इसकी वजह से यात्रियों का दबाव दिल्ली उड़ानों पर पड़ रहा है।
कोलकाता के लिए उड़ाने शुरू

राजधानी से कोलकाता के लिए उड़ानें शुरू हो चुकी है। इंडिगो की फ्लाइट 6ई- 245 सुबह 7.55 बजे रायपुर पहुंचेगी और 6ई 811 सुबह 8.45 बजे कोलकाता के लिए रवाना होगी। अब राजधानी से अब दिल्ली, कोलकाता, बेंगलूरु और हैदराबाद के लिए कुल 8 उड़ानें शुरू हो चुकी हैं। कोलकाता के लिए उड़ाने शुरू होने के बाद पं. बंगाल, झारखंड और बिहार आने-जाने यात्रियों को इससे मदद मिल रही है। रांची-कोलकाता-रायपुर फ्लाइट इन दिनों बंद है।
फैक्ट फाइल

तारीख-आगमन-प्रस्थान

25 मई-497-309
26 मई-396-287

27 मई-473-223
28 मई-608-283

29 मई-594-281
30 मई-497-293

31 मई-773-380

Home / Raipur / गुलजार हुआ रायपुर का माना एयरपोर्ट, एक हफ्ते में 66 उड़ानें, 5896 यात्रियों ने किया सफर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो