scriptHealth deptt writes letter to IMA to tests suspected patients of COVID | निजी अस्पतालों में COVID-19 के संदिग्ध मरीजों की जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने IMA को लिखा पत्र | Patrika News

निजी अस्पतालों में COVID-19 के संदिग्ध मरीजों की जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने IMA को लिखा पत्र

locationरायपुरPublished: Aug 06, 2020 06:36:30 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

राज्य शासन ने निजी क्लिनिकों, नर्सिंग होम्स एवं अस्पतालों में इलाज करवाने वाले कोविड-19 (COVID 19) के सभी संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच कराने कहा है।

coronavirus_treatment_02.jpg
रायपुर. राज्य शासन ने निजी क्लिनिकों, नर्सिंग होम्स एवं अस्पतालों में इलाज करवाने वाले कोविड-19 (COVID 19) के सभी संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच कराने कहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह ने इंडियन मेडिकल एसोशिएशन (Indian Medical Association), छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष को पत्र लिखकर निजी चिकित्सालयों में इलाजरत कोविड-19 (COVID 19) के संदिग्ध मरीजों की तत्काल जांच कराने कहा है, जिससे कि इसके पीड़ितों की पहचान कर तुरंत उपचार शुरू किया जा सके। विभाग ने कहा है कि अस्पताल में इलाज करा रहे किसी मरीज के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर अस्पताल को भारत सरकार, आईसीएमआर एवं राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरुप निसंक्रमित (Disinfect) कर 24 घंटे के बाद पुनः शुरू किया जा सकता है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.