scriptJunior Doctor Srike: ख़त्म होने को है जूनियर डॉक्टर की हड़ताल, स्वास्थ्य मंत्री ने मांग को ठहराया सही, डीएमई को ड्राफ्ट बनाने कहा | Health minister justified demand of junior doctor, asked DME to draft | Patrika News
रायपुर

Junior Doctor Srike: ख़त्म होने को है जूनियर डॉक्टर की हड़ताल, स्वास्थ्य मंत्री ने मांग को ठहराया सही, डीएमई को ड्राफ्ट बनाने कहा

Junior Doctor Indefinite Strike in Bastar: जगदलपुर मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के जूनियर डॉक्टरों ने भी मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर बस्तर में मोर्चा खोल दिया है. जूनियर डॉक्टर अस्पताल के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. इस हड़ताल से अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. Bastar Health services affected

रायपुरJan 23, 2023 / 12:36 pm

Sakshi Dewangan

baba.jpg

जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, डीएमई और डीन से मुलाकात की। सिंहदेव ने जूडा की मांगों को गंभीरता से सुना और जायज भी ठहराया। उन्होंने माना कि जूनियर डॉक्टरों की मांगें सही हैं। अन्य राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टरों को कम मानदेय मिल रहा है। यह नीतिगत नहीं है। इस संबंध में उन्होंने सीएम को प्रस्ताव भेजने की बात कही। डीएमई और डीन को भी निर्देश दिए हैं कि वे जूडा की मांग पर ड्राफ़्ट बनाकर स्वास्थ्य सचिव को उपलब्ध कराएं। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रेम चौधरी ने कहा, उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री उनकी मांगें पूरी करेंगे। मांग पूरी हुए बिना काम पर न लौटने के फैसले पर वे अब भी कायम है।

कितने डॉक्टर्स हड़ताल पर
हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टर पुष्पराज प्रधान और डॉ प्रशांत ने बताया कि ”जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में 150 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर हैं. जो यहां विषम परिस्थिति में भी अपनी सेवा दे रहे हैं. कम संसाधनों के बावजूद भी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन उनके मानदेय वृद्धि को लेकर सरकार बिल्कुल भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी जूनियर डॉक्टरों की मांगों को जायज नहीं बताया है. जिसे लेकर जूनियर डॉक्टरों में काफी आक्रोश भी है.”

अन्य राज्यों से कम मिल रहा मानदेय
डॉक्टरों का कहना है कि ” छत्तीसगढ़ में पोस्ट पीजी डॉक्टर्स को ना केवल अपनी श्रेणी से कम बल्कि अपने से निचली श्रेणी से भी कम मानदेय दिया जा रहा है. जिससे उनके अधिकारों का हनन हो रहा है. काली पट्टी लगाकर जूनियर डॉक्टर मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

हड़ताल से मरीज परेशान
डॉक्टरों के ड्यूटी पर नहीं होने से अस्पताल के मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्वास्थ्य व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा गई है. पहले ही डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे सरकारी अस्पतालों में अब जूनियर डॉक्टर के भी हड़ताल पर चले जाने से मरीजों को जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. हड़ताल को देखते हुए भी अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों के समय में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.

Home / Raipur / Junior Doctor Srike: ख़त्म होने को है जूनियर डॉक्टर की हड़ताल, स्वास्थ्य मंत्री ने मांग को ठहराया सही, डीएमई को ड्राफ्ट बनाने कहा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो