scriptरायपुर, दुर्ग और बस्तर में होगी भारी बारिश | Heavy rains will occur in Raipur, Durg and Bastar | Patrika News

रायपुर, दुर्ग और बस्तर में होगी भारी बारिश

locationरायपुरPublished: Sep 21, 2020 05:32:21 pm

Submitted by:

ramendra singh

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

रायपुर, दुर्ग और बस्तर में होगी भारी बारिश

रायपुर, दुर्ग और बस्तर में होगी भारी बारिश

रायपुर . छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून का मिजाज बदल गया है। बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बना हुआ है जिसका असर बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में दिखने को मिला। सोमवार को राजधानी रायपुर में सुबह से ही बारिश हुई। आसमान में दिनभर बादल छाई रही। इससे लोगों को राहत महसूस हुई। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए रायपुर, दुर्ग और बस्तर में भारी बारिश की चेतावनी दी है। रायपुर केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है। साथ ही चक्रीय चक्रवाती घेरे का असर देखने को मिलेगा। इसका असर दक्षिण क्षेत्र में भी देखने को मिलेगा।

गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली की आशंका
अगले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मध्यम से भारी वर्षा होगी। कई इलाकों में गरज चमक के साथ छींटे पडऩे के आसार हैं। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है। प्रदेश में दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग में भारी वर्षा हो सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो