scriptयात्री बसों से हो रही गांजा तस्करी, पुलिस को देखकर मुख्य तस्कर फरार | Hemp smuggling from passenger buses, smuggler absconding after cops | Patrika News
रायपुर

यात्री बसों से हो रही गांजा तस्करी, पुलिस को देखकर मुख्य तस्कर फरार

– पंडरी बस स्टैंड में दो तस्कर पकड़े गए- यात्री वाहनों में हो रही गांजा तस्करी

रायपुरJan 23, 2021 / 08:42 pm

Ashish Gupta

ganja_1.jpeg
रायपुर. ओडिशा की ओर से आने वाले कई यात्री वाहनों में गांजा तस्करी हो रही है। शुक्रवार को देवेंद्र नगर पुलिस ने दो युवकों को गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा था। गांजा लेने आया मुख्य तस्कर पुलिस को देखकर भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश में लगी है।
पुलिस के मुताबिक पंडरी बस स्टैंड के पास स्थित मिनीमाता गार्डन के पास दो युवक संदिग्ध रूप से किसी का इंतजार कर रहे थे। इसकी सूचना पर देवेंद्र नगर पुलिस ने छापा मारा। और दोनों को पकड़ा।
चरित्र संदेह में प्रेमी ने प्रेमिका की गला रेतकर की हत्या फिर लिव इन रिलेशन में जन्मी मासूम को रेलवे ट्रैक पर फेंका

दोनों ने अपना नाम श्रीनिवास धुर्वा और जगबंधु बाते बताया। दोनों के पास दो बैग मिले, जिसमें 23 किलो 400 ग्राम गांजा था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। दोनों युवक बस्तर से गांजा लेकर आ रहे थे।

यूपी ले जा रहे थे गांजा
देवेंद्र नगर टीआई राजेश देवदास ने बताया कि दोनों युवक मलकानगिरी के रहने वाले हैं। गांजा लेकर यात्री बस से रायपुर पहुंचे थे। गांजा रायपुर से उत्तरप्रदेश भेजा जाना था। आशंका है कि दोनों युवकों से गांजा लेकर उत्तरप्रदेश ले जाने वाला तस्कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लगी है।

VIDEO: कबड्डी मैच के दौरान मच गई अफरा-तफरी जब खिलाड़ी की अचानक हो गई मौत, दर्शक रह गए सन्न

कई मामले आ चुके हैं सामने
पंडरी बस स्टैंड में गांजा तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं। अधिकांश तस्कर ओडिशा की ओर से बसों में सवार होकर आते हैं। इसके बाद बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन जाते हैं या स्थानीय तस्करों तक गांजा पहुंचाते हैं। पुलिस अब तक लोकल गांजा तस्करों के नेटवर्क को पकड़ नहीं पाई है।

Home / Raipur / यात्री बसों से हो रही गांजा तस्करी, पुलिस को देखकर मुख्य तस्कर फरार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो