scriptसिगरेट, तम्बाकू और गुटखा खाने वालों में कोरोना के संक्रमण का ज्यादा खतरा | high risk of corona infection in cigarettes, tobacco and gutkha | Patrika News
रायपुर

सिगरेट, तम्बाकू और गुटखा खाने वालों में कोरोना के संक्रमण का ज्यादा खतरा

विशेषज्ञों का कहना है कि सिगरेट पीने और गुटखा तम्बाकू खाने वालों में कोरोना वायरस फैलने का खतरा सबसे ज्यादा है।

रायपुरSep 23, 2020 / 11:52 am

Bhawna Chaudhary

सिगरेट, तम्बाकू और गुटखा खाने वालों में कोरोना के संक्रमण का ज्यादा खतरा

सिगरेट, तम्बाकू और गुटखा खाने वालों में कोरोना के संक्रमण का ज्यादा खतरा

रायपुर . राजधानी समेत पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस कम होने का नाम नही ले रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ती है रही है। इस बीच विशेषज्ञों का कहना है कि सिगरेट पीने और गुटखा तम्बाकू खाने वालों में कोरोना वायरस फैलने का खतरा सबसे ज्यादा है।

गुटखा-सिगरेट का सेवन करने वालों के अलावा चीनी जैसी चीजें खाने वाले लोग कई गैर संचारी रोगों (हृदय रोग, कैंसर, पुरानी फेफड़े की बीमारी और मधुमेह) के आसानी से शिकार बनते हैं। इन पदार्थों का सेवन करने वाले कोरोना संक्रमित हो जाते हैं तो उन्हें बचा पाना काफी मुश्किल होता है। तंबाकू से कमजोर हुए फेफड़ों में’ कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैलता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो