scriptहोंडा ने छत्तीसगढ़ में बनाया रिकॉर्ड, 10 लाख से अधिक दोपहिया चालकों की बनी पहली पसंद | Honda Record 10 Lakh two wheeler bike, Motorcycle sold in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

होंडा ने छत्तीसगढ़ में बनाया रिकॉर्ड, 10 लाख से अधिक दोपहिया चालकों की बनी पहली पसंद

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी के मुताबिक होंडा प्रदेश में 10 लाख से अधिक दोपहिया वाहन चालकों का दिल जीत चुकी है।

रायपुरAug 08, 2020 / 04:59 pm

Ashish Gupta

honda-service-centre-06.jpg

Honda Two Wheelers DIscount

रायपुर. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) प्राइवेट लिमिटेड ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी के मुताबिक होंडा प्रदेश में 10 लाख से अधिक दोपहिया वाहन चालकों का दिल जीत चुकी है।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले 5 लाख संतुष्ट उपभोक्ताओं तक पहुंचने में होंडा को 15 साल लगे (2001 से 2016) जबकि मात्र अगले 4 सालों (2016 से 2020) में 5 लाख में संतुष्ट उपभोक्ता होंडा परिवार के साथ जुड़ गए।
इसी के साथ होंडा टू व्हीलर अब राज्य में 10 लाख से अधिक उपभोक्ताओं की पहली पसंद बन चुका है। अगले 20वें साल की शानदार शुरुआत के साथ छत्तीसगढ़ में 150 से अधिक सेल्स एवं सर्विस टच पॉइंट्स हैं। इस उपलब्धि का जश्न मनाते हुए कंपनी ने राज्य में अपने उपभोक्ताओं के लिए तीन नए बीएस-6 मॉडल स्टाइलिश 150 सीसी स्कूटर ग्राज़िया बीएस-6, स्पोर्टी 110 सीसी लीवो बीएस-6 और 160 सीसी परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल एक्स ब्लेड का डिजिटल लॉन्च एवं बुकिंग शुरू की है।
छत्तीसगढ़ में होंडा 2 व्हीलर्स के बीएस 6 वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसमें नई एक्टिवा 6जी, बीएस-6 ऑटोमेटिक स्कूटर, 125 सीसी एग्जीक्यूटिव मोटरसाइकिल शाइन बीएस-6 और सीडी 110 ड्रीम बीएस-6 राज्य में उपभोक्ताओं की पहली पसंद बना हुआ है।

Home / Raipur / होंडा ने छत्तीसगढ़ में बनाया रिकॉर्ड, 10 लाख से अधिक दोपहिया चालकों की बनी पहली पसंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो