scriptमाई लैब ने घर पर ही कोरोना टेस्ट करने वाली किट ‘कोविसेल्फ’ बनाई, मई के अंत तक मार्केट में होगी उपलब्ध | Icmr Approves Mylab S Covid19 Self-testing Kit Coviself | Patrika News
रायपुर

माई लैब ने घर पर ही कोरोना टेस्ट करने वाली किट ‘कोविसेल्फ’ बनाई, मई के अंत तक मार्केट में होगी उपलब्ध

250 रुपए की किट से 15 मिनट में मिलेगा रिजल्ट

रायपुरMay 23, 2021 / 02:43 am

ashutosh kumar

e10nvacucacfgsd.jpg
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे सिस्टम को लाचार कर दिया है। शनिवार को प्रदेश में 4328 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए। हालांकि, बीते एक हफ्ते में हालत थोड़ी बेहतर हुई है। बीते 24 घंटे में 9631 मरीजों ने कोरोना को मात दी। सबसे बड़ी राहत यह है कि लगातार दूसरे दिन अस्पताल से 1000 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। शनिवार को 1358 मरीजों को अस्पताल को छुट्टी मिली वहीं 103 मरीज जिंदगी की जंग हार गए। कोरोना महामारी में सरकार के सामने एक चुनौती टेस्टिंग को लेकर भी है। अब सरकार ने ट्रेस्टिंग के जरिए अधिक से अधिक ट्रैक करने के लिए बड़ी पहल की है। जिसमें भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोविड-19 होम टेस्टिंग किट को मंजूरी दे दी है।
माई लैब ने घर पर ही कोरोना टेस्ट करने वाली किट 'कोविसेल्फ' बनाई, मई के अंत तक मार्केट में होगी उपलब्ध

Home / Raipur / माई लैब ने घर पर ही कोरोना टेस्ट करने वाली किट ‘कोविसेल्फ’ बनाई, मई के अंत तक मार्केट में होगी उपलब्ध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो