रायपुर

ICSI CS Foundation Result 2019: भिलाई की सृष्टि बघेल बनीं स्टेट टॉपर

ICSI CS Foundation Result 2019: छत्तीसगढ़ के भिलाई की सृष्टि बघेल ने देशभर में 16वां स्थान हासिल किया है।

रायपुरJul 25, 2019 / 07:51 pm

Ashish Gupta

ICSI CS Foundation Result 2018 हुआ जारी, यहां चेक करें नतीजे

रायपुर. ICSI cs foundation Result 2019: आईसीएसआई (ICSI) ने गुरुवार को सीएस फाउंडेशन (कंपनी सेक्रेटरी) के नतीजे घोषित कर दिए। ऑल इंडिया रैंकिंग में इस बार बेटियों का दबदबा रहा। रायपुर की उज्जवला चांडक ने एआईआर 17 हासिल की है। वहीं भिलाई की सृष्टि बघेल ने देशभर में 16वां स्थान हासिल किया है। इसी तरह आंचल बंसल 19, नम्रता तलरेजा 22 और मुस्कान खेमका 24 वां स्थान बनाया है। सभी ने अपनी खुशी का इजहार किया। कंपनी सेक्रेटरी बनने का पहला पड़ाव पार करने के बाद गल्र्स ने कहा कि इसके बाद हमारा फोकस कंपनी एग्जीक्यूटिव रहेगा।

सिस्टर ने किया टाइम मैनेज, बनीं सिटी टॉपर
आनंदम वल्र्ड सिटी की उज्जवला चांडक ने एआईआर 17 हासिल किया है। पापा ललित चांडक बिजनेसमैन हैं जबकि मां स्मिता हाउस वाइफ। उज्जवला ने बताया कि मेरी सफलता का पूरा क्रेडिट मेरी दीदी प्रतिमा को जाता है। वे सीए कर रही हैं। उन्होंने मुझे गाइड किया। उनके बनाए शेड्यूल के मुताबिक ही मैंने तैयारी की। मैं मैथ्स बैकग्राउंड से हूं। लास्ट ईयर दिसंबर में मैंने अप्लाई किया था लेकिन रजिस्ट्रेशन डेट निकल गई थी इसलिए जून में रजिस्ट्रेशन कराया। मेरा प्रिय सब्जेक्ट मैनेजमेंट रहा जिसमें मुझे 88/100 मार्क्स मिले।

छत्तीसगढ़ में आगामी 72 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का अलर्ट

बिना किसी प्रेशर के रेगुलर पढ़ाई
अगर आप किसी काम को बिना प्रेशर करे करेंगे तो उसके नतीजे अपेक्षाकृत अच्छे आते हैं। मैंने पढ़ाई की लेकिन किसी तरह का दबाव नहीं था। यह कहना है समता कॉलोनी की रहने वाले आंचल बंसल का। उन्हें एआईआर 19 मिली है। पिता राजेश बंसल बिजनेसमैन हैं और मां रीता हाउस वाइफ। आंचल का प्रिय सब्जेक्ट लॉ और मैनेजमेंट रहा है। दोनों में 82-82 नंबर मिले हैं। आंचल कहती हैं कि मेरे भैया सीए हैं लेकिन मेरी पढ़ाई की स्ट्रेटजी अलग रही। मैंने उनसे किसी तरह की हेल्प नहीं ली।

किसी भी सब्जेक्ट को अधूरा नहीं छोड़ती थी
समता कॉलोनी की मुस्कान खेमका ने देशभर में 24वां स्थान पाया है। पापा पवन कुमार बिजनेसमैन हैं, मॉम चंचला हाउसवाइफ। मुस्कान ने बताया कि कोचिंग के अलावा मैंने घर पर पढ़ाई की। मेरी हैबिट में था कि जो सब्जेक्ट पढ़ती उसे बीच में नहीं छोड़ती थी। इसलिए बात 3 या 4 घंटे की नहीं है। मुझे इकोनॉमिक्स में 87 मिले हैं जबकि एकाउंट में उम्मीद से कम आया लेकिन ओवरऑल मैं खुश हूं।

Income Tax Return: अब महज 250 रुपए में दाखिल कर सकेंगे इनकम टैक्स रिटर्न, जानिए कैसे

सोशल मीडिया से बनाई दूरी
तेलीबांधा की नम्रता तलरेजा ने 22वां स्थान प्राप्त किया है। पापा अनिल तलरेजा बिजनेसमैन हैं और मां अनिता हाउस वाइफ। नम्रता ने बताया कि आईसीएसआई से भेजे गए मॉड्युल रीड किया करती थी। पढ़ाई कंटीन्यू हार्डवर्क के साथ। मैंने सोशल मीडिया से बिल्कुल दूरी बना ली थी। मेरी रैंकिंग उम्मीद के मुताबिक आई है। मेरा मानना है कि आप जो भी करो पूरी तरह डेडिकेट होकर, क्योंकि सफलता के लिए ऐसा जरूरी है।ICSI CS Foundation Result 2019

Home / Raipur / ICSI CS Foundation Result 2019: भिलाई की सृष्टि बघेल बनीं स्टेट टॉपर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.