scriptचालान काटा तो मै कपड़े उतारकर सड़क पर सो जाऊंगा | If I cut the challan, I will take my clothes off and sleep on the road | Patrika News
रायपुर

चालान काटा तो मै कपड़े उतारकर सड़क पर सो जाऊंगा

– एसआरपी चौक में करीब एब बजे एक व्यक्ति ने हंगामा किया- सड़क के बीचोबीच खड़े होकर कर रहा था तमाशा

रायपुरFeb 16, 2020 / 12:01 pm

Dinesh Yadu

If I cut the challan, I will take my clothes off and sleep on the road

रायपुर.यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अभिायान चलाया जा रहा है। दो पहिया वाहन चालक द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों पर अधिक से अधिक अर्थदंड के रुप चालानी कार्रवाही की जा रही है। अभियान के 6 वा दिन एसआरपी चौक में दोपहर करीब 1 बजे यातायत पुलिस द्वारा वाहन चालकों पर कार्रवाही किया जा रहा था। तभी एक व्यक्ति बिना हेलमेट पहने तेलीबांधा की ओर से शहर के तरफ आ रहा था। यातायात सिपाही द्वारा रोके जाने पर वाहन चालक बहस करने लगा। वाहान चालक ने कह

रायपुर. यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अभिायान चलाया जा रहा है। दो पहिया वाहन चालक द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों पर अधिक से अधिक अर्थदंड के रुप चालानी कार्रवाही की जा रही है।
अभियान के 6वा दिन एसआरपी चौक में दोपहर करीब 1 बजे यातायत पुलिस द्वारा वाहन चालकों पर कार्रवाही किया जा रहा था। तभी एक व्यक्ति बिना हेलमेट पहने तेलीबांधा की ओर से शहर के तरफ आ रहा था। यातायात सिपाही द्वारा रोके जाने पर वाहन चालक बहस करने लगा।
वाहन चालक ने कहा किस बात की चालन काट रहे हो ,मेरा शरीर है मैं हेलमेट नही पहनुगां। आप लोग कौन होते हो मुझे रोकने वाले ऐसा कहकर काफी देर बहस करने के बाद वाहन चालक ने सिपाही से कहा मेरा वाहन को छोड़ो नही तो मै अपने कपड़े उतारकर यही सड़क पर सो जाऊंगा।
ऐसा कहकर वाहन चालक करीब एक घंटे तक सड़क के बीचोंबीच खड़ा होकर यातायात पुलिस का विडियो बनाता तो कभी वाहन के सामने आकर खड़े हो जाता । ऐसे में यातायात सिपाही द्वारा सिविल लाइन पेट्रोलिंग को बुलाया गया । सिविल लाइन पुलिस को आते देख वहा व्यक्ति गायब हो गया।
यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत शहर के 10 प्रमुख चौक जिसमें रेलवे स्टेशन चौक, फाफाडीह चौक, देवेंद्र नगर चौक, मरहीमाता चौक, शास्त्री चौक, खजाना चौक, भगत सिंह चौक, अनुपम नगर चौक, महासमुंद बैरियर एवं वीआईपी र्टिनंग पर लगातार दूसरे दिन प्रात: 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक विशेष अभियान कार्रवाही जारी है।
इस अभियान कार्रवाही के तहत रेड सिग्नल होने पर वाहन चालक को स्टॉप लाइन का पालन कराना, रॉन्ग साइड चलने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही, बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना नंबर-गलत नंबर पर कार्र्रवाही, बिना कागजात के ऑटो संचालन ,इसके अतिरिक्त मुख्य मार्ग पर सवारी बैठाने पर कार्यवाही, चौंक के चारों ओर व्यवस्थित र्पािकंग कराना एवं चौक पर लेफ्ट टर्न फ्री कराना, नो र्पािकंग पर वाहन खड़ी करने वाले वाहन चालकों पर क्रेन कार्रवाही की जा रही है।

Home / Raipur / चालान काटा तो मै कपड़े उतारकर सड़क पर सो जाऊंगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो