scriptशराब का अवैध परिवहन, 132 पौवा जब्त | Illegal transport of alcohol, 132 pauva seized | Patrika News
रायपुर

शराब का अवैध परिवहन, 132 पौवा जब्त

गरियाबंद. सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा छह अलग-अलग कार्रवाई में शराब का अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई कर कुल 132 पौवा शराब जब्त किया है।

रायपुरJan 26, 2020 / 01:06 am

dharmendra ghidode

शराब का अवैध परिवहन, 132 पौवा जब्त

शराब का अवैध परिवहन, 132 पौवा जब्त

गरियाबंद. सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा छह अलग-अलग कार्रवाई में शराब का अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई कर कुल 132 पौवा शराब जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक एमार आहिरे के दिशा-निदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्ग दर्शन और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में की गई।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को ईश्वर लाल निषाद पिता ईतवारी निषाद निवासी कोपरा के पास से 19 लीटर देशी प्लेन व मदिरा शराब व 33 सौ रुपए जब्त किया गया। वहीं सात जनवरी को मन्नूराम कमार पिता बुधराम ग्राम गरभनतोरा के पास से 19 नगर देशी प्लेन शराब पौवा, 18 जनवरी को दुलेश्वर साहू पिता खिलावन साहू ग्राम सढौली के पास से 22 नगर देशी प्लेन शराब, 20 जनवरी को उमेश कुमार चक्रधारी पिता बलदराम चक्रधारी ग्राम बारुला से 17 नग देशी प्लेन शराब पौवा, 21 जनवरी को यशवंत साहू पिता पुनुराम साहू भिलाई से 18 नगर देशी प्लेन शराब पौवा, 22 जनवरी को नीलकमल मेहर पिता रामचंद मेहर ग्राम नागाबुड़ा से छह नग प्लेन शराब बोदल और 24 जनवरी को आरोपी मोतीराम साहू पिता रामसिंग साहू ग्राम बजरंग चौक गरियाबंद से 10 नगर प्लेन शराब का पौवा व एक अन्य युवक के पास से 20 नगर जम्मु स्पेशनल विस्की कुल 50 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद, उप निरीक्षक निधि साहू, मोहन ठाकरु, गोपाल राम ठाकुर, शंकरलाल सिदार, जितेंद्र कंवर, योगेश चंद्राकर, राकेश यादव, जयकिसन यादव, सुशील पाठक और महेश ध्रुव, मयंक सहू, रुपेश जायसवाल, वेद नागेश, भूषण नागेश, सोमनाथ दीवान, दिव्या सिन्हा, सैनिक राजपाल नेताम, कुम्भज साहू, झुमुक ध्रुव, संतोष साहू, सत्यप्रकाश देवांगन की भूमिका रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो