scriptओलंपियन रेणुका यादव या शटलर आकर्षी के नाम पर आपको है आपत्ति तो 21 अगस्त को करें दावा! | Patrika News
रायपुर

ओलंपियन रेणुका यादव या शटलर आकर्षी के नाम पर आपको है आपत्ति तो 21 अगस्त को करें दावा!

अगर आप भी पुरस्कारों के लिए निर्धारित मापदंडों को पूरा करते हैं और आपको किसी खिलाड़ी के नाम पर आपत्ति है तो 21 अगस्त को दावा आपत्ति कर सकते हैं।

रायपुरAug 20, 2017 / 09:23 pm

Ashish Gupta

state award
अनुपम राजीव राजवैद्य/रायपुर. राष्ट्रीय खेल दिवस पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वर्ष 2016-17 के लिए राज्य खेल पुरस्कारों के लिए खिलाडिय़ों के नामों की अंतरिम सूची जारी की गई है। इसमें देश की महिला हॉकी टीम की सदस्य ओलम्पियन रेणुका यादव, बैडमिंटन में जूनियर वर्ग में नेशनल प्लेयर आकर्षी कश्यप समेत करीबन 46 खिलाडिय़ों के नाम विभिन्न पुरस्कारों के लिए चयनित किए गए हैं।
अगर आप भी पुरस्कारों के लिए निर्धारित मापदंडों को पूरा करते हैं और आपका नाम इस सूची में नहीं है या आपको किसी खिलाड़ी के नाम पर आपत्ति है तो 21 अगस्त को दावा आपत्ति कर सकते हैं। खिलाड़ी या खेल संघ अपनी आपत्ति या दावा सोमवार को दोपहर ३ बजे तक राज्य खेल संचालनालय में दर्ज करा सकते हैं।
23 अगस्त को होगी बैठक
पुरस्कार के संबंध में दावा आपत्ति के बाद समिति की अंतिम बैठक 23 अगस्त को होगी। इसमें फाइनल सूची तैयार कर ऐलान किया जाएगा। अंतिम रूप से चयनित खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्त को आयोजित समारोह में राज्य खेल पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
अंतरिम सूची में हैं ये नाम
शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार के लिए ओलम्पिक वर्ग में रेणुका यादव (हॉकी, राजनांदगांव), कुमारी सृष्टि नाग (तैराकी, बिलासपुर), संगीता कौर (बास्केटबाल, भिलाई), रजनी (हैंडबाल, दुर्ग), नॉन ओलम्पिक वर्ग के लिए नितिन सिंह (कराते, बालोद), अंजली नायर (रोलबॉल, रायपुर) पैरालम्पिक वर्ग के लिए संगीता मसीह (एथलेटिक्स, दुर्ग), पृथ्वीराज रामटेके (क्रिकेट डेफ, रायपुर) की अंतरिम रूप से घोषणा की गई है।
शहीद कौशल यादव पुरस्कार के लिए ओलम्पिक वर्ग में केल्मित लेप्चा (तीरंदाजी, रायपुर), गुलबासा अली (बास्केटबॉल, दुर्ग) आकर्षी कश्यप (बैडमिंटन, दुर्ग), नीतू सोनवानी (क्याकिंग कोनाइन, रायपुर), नॉन ओलम्पिक वर्ग में मानस केशरवानी (सॉफ्टबॉल, भिलाई), मिहिका तालुकदार (कराते, भिलाई), पैरालम्पिक वर्ग में कु. अंजनाबाई ( तैराकी, बिलासपुर) की अंतरिम रूप से घोषणा की गई है।
वीर हनुमान सिंह पुरस्कार के लिए प्रशिक्षक वर्ग में अमलेन्दु तालुकदार (कराते, भिलाई) एवं वीर हनुमान सिंह पुरस्कार निर्णायक वर्ग में मो. गौस बेग (वॉलीबॉल, सूरजपुर) की अंतरिम रूप से घोषणा की गई है।
शहीद पंकज विक्रम सम्मान के लिए ओलम्पिक वर्ग में इन्दु निषाद (फेंसिंग, बिलासपुर), लता (जूडो, दुर्ग), अशोक कुमार (क्याकिंग केनोइन, रायपुर), हेमलता सार्वा (क्याकिंग केनोइन, दुर्ग), के. अनीशा (सॉफ्टबॉल, दुर्ग) अमित कुमार वारू (सॉफ्टबॉल, रायपुर), कौशल कुमार वर्मा (वॉलीबॉल, रायपुर), पायल प्रधान (वॉलीबॉल, महासमुंद), कुनाल देव (टेबल टेनिस, भिलाई), प्रियंका सिंह (टेबल टेनिस, रायपुर), मनीष कुमार गुप्ता (बैडमिंटन, रायपुर), नॉन ओलम्पिक वर्ग में कमल किशोर धीवर (वुशु, बिलासपुर), डी. पारूल (वुशु, राजनांदगांव), संतोष कुमार साहू (कबड्डी, बिलासपुर), अनीता विश्वकर्मा (कबड्डी, रायपुर), रामेंद्र यादव (बॉल बैडमिंटन, भिलाई), अमृता सिंह (बॉल बैडमिंटन, दुर्ग), आकाश कुमार शर्मा (टेनीक्वाईट, रायपुर), दिलीप कुमार नवरंगे (खो-खो, दुर्ग), अवनीश कुमार आचार्य (खो-खो, दुर्ग), ए. सुदर्शन (बॉक्सिंग, दुर्ग), मलिक मोहम्मद (बेसबॉल, बिलासपुर), पैरालम्पिक वर्ग में सुरेश कुमार मधुकर (तैराकी, बिलासपुर) की अंतरिम रूप से घोषणा की गई है।
शहीद विनोद चौबे सम्मान के लिए बालमुकुंद सिंह (मास्टर एथलेटिक्स, दल्लीराजहरा), हेमंत कुमार साहू (हैंडबॉल, दुर्ग), पंकज कुमार सतपथी (टेबल टेनिस, दुर्ग), सत्यप्रकाश मसीह (पॉवर लिफ्टिंग, बिलासपुर), जसवंत कुमार क्लॉडियस (टेलीविजन अंतरराष्ट्रीय खेल कमेंटेटर, रायपुर) की अंतरिम रूप से घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ट्रॉफी वर्ष 2016-17 के लिए हैंडबॉल की महिला सीनियर टीम को घोषणा अंतरिम रूप से घोषणा की गई है।

Home / Raipur / ओलंपियन रेणुका यादव या शटलर आकर्षी के नाम पर आपको है आपत्ति तो 21 अगस्त को करें दावा!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो